01 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 01 February 2023

Current Affairs of 01 February 2023

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

तो आइए, इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 01 फरवरी 2023

Q.01 जर्मनी ने हॉकी विश्व कप के फाइनल में किस टीम को 5-4 से हराकर खिताब जीत लिया?

A) भारत

B) बेल्जियम

C) पाकिस्तान

D) ऑस्ट्रेलिया

उत्तर: B)

Q.02 हर साल 30 जनवरी को किस महान शख्सियत की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है?

A) भगत सिंह

B) महात्मा गांधी

C) पंडित जवाहरलाल नेहरू

D) सरदार वल्लभभाई पटेल

उत्तर: B)

Q.03 उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) सैन्य समिति के पूर्व अध्यक्ष पेट्र पावेल 28 जनवरी 2023 को किस देश के नए राष्ट्रपति बन गए हैं?

A) हंगरी

B) स्लोवाकिया

C) पोलैंड

D) चेक गणराज्य

उत्तर: D)

Q.04 सूर्य का अध्ययन करने वाला किस देश का पहला मिशन आदित्य-एल1 जून-जुलाई तक लॉन्च किया जाएगा?

A) भारत

B) जापान

C) चीन

D) अमेरिका

उत्तर: A)

Q.05 पंजाब केसरी के नाम से मशहूर किस स्वतंत्रता सेनानी की हाल ही में 158वीं जयंती मनाई गई?

A) सरदार वल्लभभाई पटेल

B) बाल गंगाधर तिलक

C) लाला लाजपत राय

D) चंद्रशेखर आजाद

उत्तर: C)

Q.06 विश्व कुष्ठ दिवस या विश्व कुष्ठ उन्मूलन दिवस कुष्ठ रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल कितने जनवरी को मनाया जाता है?

A) 28 जनवरी

B) 30 जनवरी

C) 25 जनवरी

D) 31 जनवरी

उत्तर: A)

Q.07 लॉजिस्टिक लागत को कम करने के उद्देश्य से हाल ही में किसके द्वारा ‘राष्ट्रीय लॉजिस्टिक पोर्टल (समुद्री)’ का उद्घाटन किया गया?

A) पीयूष गोयल

B) नरेंद्र मोदी

C) सर्बानंद सोनोवाल

D) अमित शाह

उत्तर: C)

Q.08 वॉक्ससेन यूनिवर्सिटी ने किस राज्य में अपने पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करने और परिसर के आसपास के समुदाय को सशक्त बनाने के अपने दृढ़ विश्वास के साथ लड़कियों के लिए प्रोजेक्ट एस्पिरेशन लॉन्च किया है?

A) महाराष्ट्र

B) आंध्र प्रदेश

C) केरल

D) तेलंगाना

उत्तर: D)

Q.09 एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती के रूप में उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोगों (neglected tropical diseases) के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग दिवस (World Neglected Tropical Diseases Day) हर साल कितने जनवरी को मनाया जाता है?

A) 30 जनवरी

B) 31 जनवरी

C) 29 जनवरी

D) 28 जनवरी

उत्तर: A)

Q.10 अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत ने किस टीम को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट जीत लिया है?

A) इंग्लैंड

B) ऑस्ट्रेलिया

C) दक्षिण अफ्रीका

D) वेस्टइंडीज

उत्तर: A)

यह भी पढ़े:

31 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 31 January 2023

ICC वार्षिक पुरस्कार 2022 सूची – ICC Annual Awards 2022 List

पेनी स्टॉक्स क्या होते हैं और किन कारणों की वजह से निवेशक पेनी स्टॉक्स खरीदते हैं? जानिए यहां….

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय