11 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 11 February 2023

Current Affairs of 11 February 2023

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

तो आइए, इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 11 फरवरी 2023

Q.01 किस राज्य के मुख्य सचिव उषा शर्मा द्वारा नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में आधुनिक एवं समकालीन कला और संस्कृति की झलक लिये हुए स्कल्पचर पार्क का उद्घाटन किया गया?

A) राजस्थान

B) मध्य प्रदेश

C) गुजरात

D) पंजाब

उत्तर: A)

Q.02 केंद्र सरकार ने किसे तत्काल प्रभाव से केनरा बैंक का प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया है?

A) अजीत सेठ

B) राकेश शर्मा

C) प्रशांत कुमार

D) के सत्यनारायण राजू

उत्तर: D)

Q.03 वकील लक्ष्मण चंद्र विक्टोरिया गौरी ने किस उच्च न्यायालय की अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की हैं?

A) इलाहाबाद उच्च न्यायालय

B) कोलकाता उच्च न्यायालय

C) मुंबई उच्च न्यायालय

D) मद्रास उच्च न्यायालय

उत्तर: D)

Q.04 हाल ही में किस पाकिस्तानी विकेटकीपर-बल्लेबाज ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है?

A) कामरान अकमल

B) उमर अकमल

C) अब्दुल रज्जाक

D) मोहम्मद शमी

उत्तर: A)

Q.05 Delightful Gourmet Pvt Ltd का प्लांट-बेस्ड मीट ब्रांड UnCrave, जो मीट डिलीवरी ब्रांड Licious का मालिक भी है, ने किसको अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?

A) कपिल शर्मा

B) वीर दास

C) कृष्णा अभिषेक

D) अर्चना पूरन सिंह

उत्तर: B)

Q.06 38,388वें प्वाइंट के साथ ही करीम अब्दुल-जब्बार का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) लीग में सबसे अधिक प्वाइंट बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं?

A) डेविड रॉबिंसन

B) क्रिस पॉल

C) लेब्रोन जेम्स

D) जेसन किड

उत्तर: C)

Q.07 एक सुरक्षित और बेहतर इंटरनेट प्रदान करने के उद्देश्य से हर साल कितने फरवरी को सुरक्षित इंटरनेट दिवस (Safer Internet Day) मनाया जाता है?

A) 7 फरवरी

B) 8 फरवरी

C) 9 फरवरी

D) 10 फरवरी

उत्तर: A)

Q.08 देश भर के छोटे व्यवसायियों और व्यापार करने वालों के लिए असीमित लेनदेन के लिए किस बैंक ने बिज़खाता लॉन्च करने की घोषणा की है?

A) एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक

B) पेटीएम पेमेंट्स बैंक

C) एयरटेल पेमेंट्स बैंक

D) कोटक महिंद्रा बैंक

उत्तर: C)

Q.09 ब्रिटिश भारतीय लेखक सलमान रुश्दी ने अभी हाल ही में अपनी किस नई किताब का प्रकाशन किया है?

A) द गोल्डन हाउस

B) 2 साल 8 महीने और 28 रातें

C) फरी

D) विक्ट्री सिटी

उत्तर: D)

Q.10 नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) और इसरो द्वारा संयुक्त रूप से विकसित एक पृथ्वी-अवलोकन उपग्रह ‘निसार’ भारत से कब प्रक्षेपित किया जाएगा?

A) मार्च

B) मई

C) सितंबर

D) अगस्त

उत्तर: C)

यह भी पढ़े:

10 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 10 February 2023

रिक्टर स्केल के आधार पर भूकंप की तीव्रता और उसका प्रभाव और 2000 के बाद आए हुए घातक भूकंपों की सूची

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय