13 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 13 February 2023

Current Affairs of 13 February 2023

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

तो आइए, इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 13 फरवरी 2023

Q.01 इसरो ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से 3 उपग्रहों के साथ कौन सा अपना सबसे छोटा नया रॉकेट लॉन्च किया है?

A) SSLV-D2

B) PSLV-RS

C) SSLV-F1

D) SSLV-D5

उत्तर: A)

Q.02 उत्तर प्रदेश के लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?

A) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

B) राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

C) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

D) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

उत्तर: C)

Q.03 इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार को किसके द्वारा उच्चतम न्यायालय में पदोन्नत किया गया?

A) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

B) कानून मंत्री किरेन रीजीजू

C) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

D) भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़

उत्तर: A)

Q.04 किस देश ने भीषण बिजली संकट के कारण राष्ट्रीय आपदा घोषित किया है?

A) पाकिस्तान

B) श्रीलंका

C) नेपाल

D) दक्षिण अफ्रीका

उत्तर: D)

Q.05 किस कंपनी ने मंगल ग्रह पर एक मिशन लॉन्च करने के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी, नासा से एक बड़ा अनुबंध हासिल किया?

A) स्पेसएक्स

B) ब्लू ओरिजिन

C) स्काईरूट

D) स्पेस न्यू

उत्तर: B)

Q.06 भारत में पहली बार व्यक्तिगत निवेशकों को टारगेट करने के लिए किस नगर निगम ने सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट को फंड करने के लिए 244 करोड़ रुपए का पब्लिक इश्यू म्युनिसिपल बॉन्ड्स (Municipal Bonds) जारी किया है?

A) कोच्चि नगर निगम

B) लखनऊ नगर निगम

C) इंदौर नगर निगम

D) सूरत नगर निगम

उत्तर: C)

Q.07 छोटे रेहड़ी-पटरी वाले लोगों की मदद के लिए सरकार इस साल कौन सी योजना लाने वाली है?

A) डिजिटल लोन सेवा

B) डिजिटल बैंक सेवा

C) डिजिटल मुद्रा

D) गरीबी हटाओ योजना

उत्तर: A)

Q.08 ग्लोबल क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स (जीक्यूआईआई) 2021 में भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) के तहत भारत की राष्ट्रीय मान्यता प्रणाली को दुनिया में किस स्थान पर रखा गया है?

A) पहले

B) दूसरे

C) पांचवें

D) चौथे

उत्तर: C)

Q.9 सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज कौन बने हैं?

A) रविंद्र जडेजा

B) रविचंद्रन अश्विन

C) मोहम्मद शमी

D) पट कमिंस

उत्तर: B)

Q.10 हरियाणा के गुरुग्राम में ब्रह्माकुमारी के ओम शांति रिट्रीट केंद्र में ‘मूल्य-निष्ठ समाज की नींव- महिलाएं’ की विषयवस्तु पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?

A) राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू

B) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

C) महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी

D) कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

उत्तर: A)

यह भी पढ़े:

12 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 12 February 2023

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच विवाद की जड़ और वर्तमान में दोनों देशों की स्थिति

रिक्टर स्केल के आधार पर भूकंप की तीव्रता और उसका प्रभाव और 2000 के बाद आए हुए घातक भूकंपों की सूची

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय