आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।
तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।
इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।
तो आइए, इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।
हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 02 फरवरी 2023
Q.01 खादी उत्सव-23 का उद्घाटन खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार द्वारा किया गया, जो 27 जनवरी से 24 फरवरी, 2023 तक किस शहर में खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) मुख्यालय में चलेगा?
A) मुंबई
B) ग्वालियर
C) इंदौर
D) अलवर
उत्तर: A)
Q.02 विश्व मुक्केबाजी चैंपियन और बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता निखत ज़रीन को किस कंपनी ने अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है?
A) टीवीएस
B) एनएमडीसी
C) गोडैडी
D) ओएनजीसी
उत्तर: B)
Q.03 रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उद्यम ‘गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई)’ ने समुद्री डीजल इंजन बनाने के लिए किस देश की रोल्स रॉयस सॉल्यूशंस के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं?
A) इटली
B) जापान
C) फ्रांस
D) जर्मनी
उत्तर: D)
Q.04 किस देश ने उत्कृष्ट महिला क्रिकेटर को इस साल के वार्षिक क्रिकेट पुरस्कार समारोह में डेबी हॉकले मेडल से सम्मानित किए जाने की घोषणा की है?
A) न्यूजीलैंड
B) ऑस्ट्रेलिया
C) इंग्लैंड
D) भारत
उत्तर: A)
Q.05 हाल ही में भारत के किस पूर्व ओपनर बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है?
A) पार्थिव पटेल
B) अंबाती रायडू
C) मुरली विजय
D) दिनेश कार्तिक
उत्तर: C)
Q.06 हाल ही में भारतीय सेना के नए प्रमुख कौन बने हैं?
A) एयर मार्शल संदीप सिंह
B) एयर मार्शल अमनप्रीत सिंह
C) एयर मार्शल प्रताप चंद्र लाल
D) एयर मार्शलअर्जुन सिंह
उत्तर: B)
Q.07 दिल्ली में ‘कर्तव्य पथ’ पर 74वें गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर अपने राज्य की कला और संस्कृति का प्रदर्शन करने वाली किस प्रदेश की झांकी ने प्रथम पुरस्कार जीता है?
A) मध्य प्रदेश
B) छत्तीसगढ़
C) उत्तराखंड
D) हिमाचल प्रदेश
उत्तर: C)
Q.08 शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद (ICHR) ने मध्यकालीन भारतीय डायनेस्टी पर एक प्रदर्शनी के आयोजन में किस राजवंश को शामिल नहीं किया?
A) मुगल राजवंश
B) मौर्य राजवंश
C) मगध राजवंश
D) मुस्लिम राजवंश
उत्तर: D)
Q.09 आरपीएफ/आरपीएसएफ कर्मियों को जीवन रक्षा पदक पुरस्कारों से किसके द्वारा सम्मानित किया गया?
A) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
B) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
C) गृह मंत्री अमित शाह
D) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
उत्तर: A)
Q.10 रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेटिक लीडरशिप द्वारा आयोजित भारत के पहले मॉडल G-20 शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
A) राजीव कुमार
B) सुरेश प्रभु
C) अमिताभ कांत
D) पीयूष गोयल
उत्तर: C)
यह भी पढ़े:
01 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 01 February 2023
पद्म पुरस्कार 2023 के अंतर्गत दिए गए पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण की जानकारी
I was studying some of your content on this website and I believe this website is rattling instructive!
Keep on posting.Blog monry