विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 26 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स | Daily Current Affairs

Today’s Current Affairs In Hindi - Daily Current Affairs In Hindi

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका Current Affairs कितना मजबूत है।

तो आइए इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 26 नवंबर 2022

Q.01 मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. वी. अनंत नागेश्वरन के अनुसार, मज़बूत घरेलू आर्थिक गतिविधियों और तेल आयात में वृद्धि के चलते वित्त वर्ष 2023 के लिए भारत का चालू खाता घाटा, सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का कितने प्रतिशत रहने की उम्मीद है?

A) 3-3.2 प्रतिशत

B) 3-4 प्रतिशत

C) 3-3.5 प्रतिशत

D) 2-3.2 प्रतिशत

उत्तर: A)

Q.02 संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद द्वारा किस देश में प्रदर्शनकारियों पर की गई कार्रवाई की निंदा करते हुए जांच की प्रक्रिया शुरू की गई है?

A) पाकिस्तान

B) इराक

C) फ्रांस

D) ईरान

उत्तर: D)

Q.03 उत्तराखंड के नैनीताल स्थित सूखाताल झील के सौंदर्यीकरण और पुनर्जीवीकरण से संबंधित निर्माण कार्यों पर किसके द्वारा रोक लगा दी गई है?

A) उत्तराखंड हाई कोर्ट

B) सुप्रीम कोर्ट

C) मानवाधिकार आयोग

D) उत्तराखंड सरकार

उत्तर: A)

Q.04 भारत की सबसे बड़ी पैकेज्ड पेयजल कंपनी, बिसलेरी को कौन सी कंपनी लगभग 7000 करोड़ में खरीदने वाली है?

A) नेस्ले

B) डैनोन

C) हल्दीराम

D) टाटा समूह

उत्तर: D)

Q.05 किस देश के प्रधान मंत्री शेर बहादुर देउबा लगातार 7वीं बार गृह जिले दादेलधुरा से चुने गए हैं?

A) श्रीलंका

B) ब्रिटेन

C) नेपाल

D) भूटान

उत्तर: C)

Q.06 हाल ही में गरुड़ शक्ति संयुक्त अभ्यास 2022 करावांग में भारत और किस देश के बीच शुरू हुआ?

A) कंबोडिया

B) इंडोनेशिया

C) थाईलैंड

D) जापान

उत्तर: B)

Q.07 फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI – फिक्की) ने 8वें फिक्की उच्च शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह में किसे ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2022’ से सम्मानित किया?

A) सतीश चंद्र

B) युजवेंद्र सिंह

C) राजेंद्र सिंह पवार

D) रजनीश कुमार

उत्तर: C)

Q.08 महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for the Elimination of Violence against Women), हर साल कितने नवंबर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा मनाया जाता है?

A) 20 नवंबर

B) 25 नवंबर

C) 15 नवंबर

D) 26 नवंबर

उत्तर: B)

Q.09 भारत के किस राज्य में मूंगफली महोत्सव ‘कडलेकाई परिशे’ शुरू हुआ?

A) तेलंगाना

B) आंध्र प्रदेश

C) कर्नाटक

D) पश्चिम बंगाल

उत्तर: C)

Q.10 ISRO द्वारा 26 नवंबर को श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से लांच किए जाने वाले सैटेलाइट ‘PSLV-C54/EOS-06’ के साथ, किस अन्य देश का भी एक सैटेलाइट लांच किया जाएगा?

A) नेपाल

B) अफगानिस्तान

C) बांग्लादेश

D) भूटान

उत्तर: D)

यह भी पढ़े:

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 25 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 24 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 23 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 22 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय