विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 24 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने Current Affairs की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

तो आइए इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 24 नवंबर 2022

Q.01 अटल पेंशन योजना नामांकन के तहत पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA के द्वारा किस बैंक को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला?

A) कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक (KVGB)

B) मध्यांचल ग्रामीण बैंक

C) पंजाब नेशनल बैंक

D) उत्तर प्रदेश विकास ग्रामीण बैंक (UVGB)

उत्तर: A)

Q.02 किस समूह के संस्थापक और चेयरमैन अरीज पिरोजशॉ खंबाटा का निधन हो गया है?

A) कुल्फी

B) रसना

C) आइसक्रीम

D) डेरी मिल्क चॉकलेट

उत्तर: B)

Q.03 पगड़ीधारी सिख हरकीरत सिंह को किस देश का पहला डिप्टी मेयर नियुक्त किया गया है?

A) अमेरिका

B) मैक्सिको

C) कनाडा

D) इक्वाडोर

उत्तर: C)

Q.04 भारत के किस राज्य के K9 डॉग स्क्वायड के पहले सदस्य जोरबा का निधन हो गया है?

A) मणिपुर

B) असम

C) केरल

D) पंजाब

उत्तर: B)

Q.05 किसके द्वारा नई दिल्ली में सरस आजीविका मेला 2022 का उद्घाटन किया गया?

A) अमित शाह

B) राजनाथ सिंह

C) राजनाथ सिंह

D) गिरिराज सिंह

उत्तर: D)

Q.06 भारतीय वायु सेना का एयर फेस्ट 2022 का आयोजन भारत के किस शहर में किया गया?

A) नागपुर

B) इंदौर

C) जयपुर

D) ईटा नगर

उत्तर: A)

Q.07 एशियन कप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनीं हैं?

A) पीवी सिंधु

B) साइना नेहवाल

C) मनिका बत्रा

D) हिमा दास

उत्तर: C)

Q.08 किस पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान का 59 की उम्र में हाल ही में निधन हो गया?

A) समर बनर्जी

B) बाबू मणि

C) मोहम्मद सलीम

D) चूनी गोस्वामी

उत्तर: B)

Q.09 भारत ने 15वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में 28 में से कितने स्वर्ण पदक जीते?

A) 10

B) 15

C) 20

D) 25

उत्तर: D)

Q.10 किस राज्य के अनामलाई टाइगर रिजर्व ने कोयंबटूर में ‘जंबो ट्रेल्स’ लॉन्च किया?

A) तमिलनाडु

B) केरल

C) तेलंगाना

D) कर्नाटक

उत्तर: A)

Q.11 क्रिसिल ने वित्त वर्ष 2023 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद के पूर्वानुमान को 7.3% से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?

A) 6%

B) 7%

C) 6.5%

D) 5%

उत्तर: B)

Q.12 2022-23 वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में भारत के लिए उर्वरकों के सबसे बड़े आपूर्तिकर्ता के रूप में कौन सा देश उभर कर आगे आया है?

A) वेनेजुएला

B) अमेरिका

C) रूस

D) सऊदी अरब

उत्तर: C)

यह भी पढ़े:

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 23 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 22 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 21 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 20 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय