आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।
तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।
इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।
तो आइए इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।
हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 21 नवंबर 2022
Q.01 रूस और यूक्रेन किस सागर में अनाज सौदे को चार महीने और आगे बढ़ाने पर सहमत हुए?
A) काला सागर
B) भूमध्य सागर
C) बाल्टिक सागर
D) बेरिंग सागर
उत्तर: A)
Q.02 कैम्ब्रिज डिक्शनरी ने किस वर्ड (शब्द) को वर्ड ऑफ द ईयर 2022 घोषित किया?
A) Quarantine
B) Inflation
C) Twitter
D) होमर (Homer)
उत्तर: D)
Q.03 एनटीपीसी की टीम ने 47वें ICQCC (गुणवत्ता नियंत्रण मंडलियों पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन) 2022 (ICQCC-International Convention on Quality Control Circles) में कौन सा पुरस्कार जीता?
A) रजत पदक
B) महत्वता पदक
C) स्वर्ण पदक
D) कांस्य पदक
उत्तर: C)
Q.04 किस भारतीय युद्धपोत ने ‘सी स्वॉर्ड 2’ आतंकवाद रोधी अभ्यास में भाग लिया?
A) तारागिरी
B) आईएनएस त्रिकंद
C) विक्रांत
D) एचएमएस हरमेज़
उत्तर: B)
Q.05 विश्व शौचालय दिवस हर साल कितने नवंबर को मनाया जाता है?
A) 19 नवंबर
B) 20 नवंबर
C) 15 नवंबर
D) 21 नवंबर
उत्तर: A)
Q.06 बीपीसीएल के सेवानिवृत्त अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह को किस कंपनी का प्रमुख बनाया गया है?
A) NTPC
B) Reliance Industries
C) Nayara
D) ओएनजीसी
उत्तर: D)
Q.07 किसे मेटा के न्यू इंडिया हेड के रूप में नियुक्त किया गया है?
A) सुंदर पिचई
B) पराग अग्रवाल
C) संध्या देवनाथन
D) जैक डार्सी
उत्तर: C)
Q.08 हाल ही में किस कार निर्माता कंपनी के सीईओ Thierry Bollore ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया?
A) डैटसन
B) जगुआर लैंड रोवर
C) मारुति सुजुकी
D) टेस्ला
उत्तर: B)
Q.09 देश का कौन सा राज्य पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रामायण और महाभारत जैसी सर्किट का विकास करने जा रहा है?
A) बिहार
B) राजस्थान
C) उत्तर प्रदेश
D) मध्य प्रदेश
उत्तर: C)
Q.10 हर साल राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस (National Naturopathy Day) कितने नवंबर को मनाया जाता है?
A) 20 नवंबर
B) 18 नवंबर
C) 15 नवंबर
D) 21 नवंबर
उत्तर: B)
उम्मीद करता हूँ कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए करेंट अफेयर्स – Current Affairs आप सभी को अच्छे लग रहे होंगे? आप अपने विचार और अपनी सलाह कमेंट के माध्यम से हम तक पहुंचा सकते हैं।
यह भी पढ़े:
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 20 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 19 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 18 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 17 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स