विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 18 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

तो आइए इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स – Current Affairs।

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 18 नवंबर 2022

Q.01 कौन सा देश कच्चा इस्पात (Steel) उत्पादन में जापान को पीछे छोड़ विश्व का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश बन के उभरा है?

A) भारत

B) ऑस्ट्रेलिया

C) अमेरिका

D) ग्रीनलैंड

उत्तर: A)

Q.02 किस आयोग ने डिजिटल शक्ति 4.0 लॉन्च किया?

A) राज्य पुनर्गठन आयोग

B) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग

C) राष्ट्रीय महिला आयोग

D) राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग

उत्तर: C)

Q.03 किस देश की स्पेस एजेंसी ने चंद्रमा के लिए एक मिशन पर आर्टेमिस -1 रॉकेट लॉन्च किया?

A) अमेरिका

B) भारत

C) रूस

D) चीन

उत्तर: A)

Q.04 आरबीआई ने रिटेल डिजिटल करेंसी पायलट के लिए कितने बैंकों को चुना है?

A) 04

B) 05

C) 01

D) 03

उत्तर: B)

Q.05 किस देश की सरजमीं से आतंकवाद के खात्मे के लिए भारत समेत कई देशों ने ‘मॉस्को प्रारूप पर वार्ता’ (Moscow format) में हिस्सा लिया?

A) पाकिस्तान

B) अफगानिस्तान

C) इराक

D) सीरिया

उत्तर: B)

Q.06 अमेरिका ने किस भारतीय विमान सेवा कंपनी पर रिफंड में देरी पर 1.4 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है?

A) इंडिगो

B) स्पाइस जेट

C) इंडियन एयरलाइंस

D) एयर इंडिया

उत्तर: D)

Q.07 भारत जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (CCPI – Climate Change Performance Index), 2023 में 63 देशों की सूची में दो पायदान ऊपर चढ़कर किस स्थान पर आ गया है?

A) पांचवें स्थान

B) नौवें स्थान

C) आठवें स्थान

D) सातवें स्थान

उत्तर: C)

Q.08 भारत में, मिर्गी के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए हर साल कितने नवंबर को मिर्गी फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय मिर्गी दिवस (National Epilepsy Day) के रूप में मनाया जाता है?

A) 17 नवंबर

B) 12 नवंबर

C) 10 नवंबर

D) 11 नवंबर

उत्तर: A)

Q.09 कौन सा राज्य विश्व को अपनी सॉफ्ट पावर दिखाने हेतु भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR – The Indian Council for Cultural Relations) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेगा?

A) झारखंड

B) उत्तर प्रदेश

C) बिहार

D) पश्चिम बंगाल

उत्तर: C)

Q.10 किस देश के बैंकों ने रुपये में व्यापार के लिए विशेष वोस्ट्रो खाते खोले?

A) ईरान

B) रूस

C) जर्मनी

D) फिनलैंड

उत्तर: B)

यह भी पढ़े:

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 17 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 16 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 15 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 14 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय