विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 14 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

तो आइए इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 14 नवंबर 2022

Q.01 किसने एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस (UPI) पारिस्थितिकी तंत्र में भाग लेने वाली संस्थाओं को विनियमित करने के लिए BHIM ऐप ओपन-सोर्स लाइसेंस मॉडल लॉन्च करने की घोषणा की?

A) NPCI

B) Bajaj Finserv

C) Amazon Pay

D) Phone Pay

उत्तर: A)

Q.02 भारत ने साल 2022 की पहली छमाही में किस उर्जा उत्पादन के कारण 1.94 करोड़ टन कोयले की बचत की है?

A) विद्युत ऊर्जा

B) सौर ऊर्जा

C) जल ऊर्जा

D) रासायनिक ऊर्जा

उत्तर: B)

Q.03 किस मंत्री द्वारा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया गया है?

A) नितिन गडकरी

B) अमित शाह

C) निर्मला सीतारमण

D) डॉ. जितेंद्र सिंह

उत्तर: D)

Q.04 किस भारतीय खिलाड़ी द्वारा फिट इंडिया स्कूल सप्ताह के शुभंकर तूफान और तूफानी का शुभारंभ किया गया?

A) साइना नेहवाल

B) विराट कोहली

C) पीवी सिंधु

D) सूर्य कुमार यादव

उत्तर: C)

Q.05 सऊदी अरब ने कहां ग्रीन इनिशिएटिव के लिए 2.5 अरब डॉलर की प्रतिबद्धता जताई है?

A) यूरोप

B) मिडिल ईस्ट

C) भारत

D) अमेरिका

उत्तर: B)

Q.06 हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण भारत की पहली कौन सी एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई है हरी झंडी?

A) वंदे भारत

B) तेजस एक्सप्रेस

C) गतिमान एक्सप्रेस

D) डबल डेकर एक्सप्रेस

उत्तर: A)

Q.07 किस कंपनी ने बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में शुरू की 5G सेवा?

A) BSNL

B) Airtel

C) VI

D) Reliance Jio

उत्तर: D)

Q.08 2023 में महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप की मेजबानी कौन सा देश करेगा?

A) भारत

B) ऑस्ट्रेलिया

C) नेपाल

D) पाकिस्तान

उत्तर: A)

Q.09 हर साल राष्ट्रीय शिक्षा दिवस 11 नवंबर को किसकी जयंती के अवसर पर मनाया जाता है?

A) सरदार वल्लभभाई पटेल

B) मौलाना अब्दुल कलाम आजाद

C) जवाहर लाल नेहरू

D) महात्मा गांधी

उत्तर: B)

Q.10 BSNL ने JIO और Airtel को टक्कर देने हेतु किस कंपनी के साथ की है करोड़ो की डील?

A) TCS

B) Flipkart

C) Phone PAy

D) PAYTM

उत्तर: A)

यह भी पढ़े:

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 13 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 12 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 11 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 10 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय