विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 15 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

तो आइए इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 15 नवंबर 2022

Q.01 हाल ही में किस 85 वर्षीय प्रसिद्ध गणितज्ञ का निधन हुआ?

A) आरएल कश्यप

B) वशिष्ठ नारायण सिंह

C) जयंता कुमार घोष

D) टी ए सरस्वती अम्मा

उत्तर: A)

Q.02 विश्व कबड्डी महासंघ (डब्ल्यूकेएफ) के तत्वाधान में खेले जाने वाले 2025 कबड्डी विश्व कप की मेजबानी कौन सा देश करेगा?

A) भारत

B) इराक

C) ईरान

D) ब्रिटेन

उत्तर: D)

Q.03 अमूर फाल्कन फेस्टिवल का 7वां संस्करण किस राज्य में मनाया गया?

A) अरुणाचल प्रदेश

B) मणिपुर

C) नागालैंड

D) मिजोरम

उत्तर: B)

Q.04 दुनिया की सबसे लंबी नदी (रिवर) क्रूज यात्रा भारत के किन दो राज्यों के बीच रखी गई है?

A) मध्य प्रदेश – राजस्थान

B) राजस्थान – उत्तर प्रदेश

C) उत्तर प्रदेश – असम

D) असम – त्रिपुरा

उत्तर: C)

Q.05 आईबीएसए नेत्रहीन फुटबॉल महिला एशियाई/ओशिनिया चैम्पियनशिप 2022 की मेजबानी कौन सा देश करेगा?

A) भारत

B) ऑस्ट्रेलिया

C) न्यूजीलैंड

D) श्रीलंका

उत्तर: A)

Q.06 किसके द्वारा भारतीय मूल के नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर वेंकी रामकृष्णन को विज्ञान के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए ‘आर्डर आफ मेरिट’ से सम्मानित किया गया?

A) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

B) ब्रिटेन के राजा चा‌र्ल्स तृतीय

C) रुशी व्लादिमीर पुतिन

D) प्रधानमंत्री मोदी

उत्तर: B)

Q.07 वैश्विक स्‍तर पर लोगों को मधुमेह (डायबिटीज) के बारे में जागरूक करने के लिए हर वर्ष कितने नवंबर को वर्ल्‍ड डायबिटीज डे (World Diabetes Day Celebrated) मनाया जाता है?

A) 12 नवंबर

B) 10 नवंबर

C) 14 नवंबर

D) 15 नवंबर

उत्तर: C)

Q.08 किसकी जयंती के उपलक्ष्य में भारत में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है?

A) सरदार वल्लभभाई पटेल

B) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

C) महात्मा गांधी

D) पंडित जवाहर लाल नेहरू

उत्तर: D)

Q.09 इंग्लैंड ने टी20 विश्वकप 2022 के फाइनल में किस टीम को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया?

A) पाकिस्तान

B) भारत

C) ऑस्ट्रेलिया

D) न्यूजीलैंड

उत्तर: A)

Q.10 किस रेलवे स्टेशन को 4-स्टार रेटिंग ‘ईट राइट स्टेशन’ प्रमाणन से सम्मानित किया गया?

A) गाजियाबाद

B) भोपाल

C) लखनऊ

D) गोरखपुर

उत्तर: B)

यह भी पढ़े:

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 14 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 13 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 12 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 11 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय