आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।
तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।
इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।
तो आइए इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।
हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 17 नवंबर 2022
Q.01 18 वर्षों तक एयरपोर्ट पर रहे करीमी नासेरी का निधन हो गया, वो किस देश के थे?
A) फ्रांस
B) ईरान
C) इराक
D) सऊदी अरब
उत्तर: B)
Q.02 किस देश के धावक रेन्जू पर पांच साल का डोपिंग प्रतिबंध लगा है?
A) नाइजीरिया
B) सूडान
C) केन्या
D) इथोपिया
उत्तर: C)
Q.03 एक ट्रिलियन डॉलर गंवाने वाली दुनिया की पहली सार्वजनिक सूचीबद्ध कंपनी कौन बनी?
A) फ्लिपकार्ट
B) TCS
C) टेस्ला
D) अमेजन
उत्तर: D)
Q.04 2024 में अंडर-19 वर्ल्ड कप की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
A) श्रीलंका
B) पाकिस्तान
C) भारत
D) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर: A)
Q.05 भारत ने किस सम्मलेन में “इन आवर लाइफटाइम” अभियान लॉन्च किया?
A) COP-27
B) G-20
C) SCO
D) BRICS
उत्तर: A)
Q.06 नवी टेक्नोलॉजीज ने किसे ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
A) विराट कोहली
B) एमएस धोनी
C) सूर्य कुमार यादव
D) हार्दिक पांड्या
उत्तर: B)
Q.07 16वें भारतीय जन संपर्क परिषद् (पीआरसीआई) वैश्विक संचार सम्मलेन 2022 में कौन सी कंपनी ने चैम्पियन ऑफ चैंपियंस अवार्ड जीता?
A) टाटा समूह
B) आदित्य बिड़ला समूह
C) एनएमडीसी
D) हिन्दुस्तान पेट्रोलियम
उत्तर: C)
Q.08 ओलंपिक पदक विजेता एमसी मैरी कॉम, पीवी सिंधु, मीराबाई चानू और गगन नारंग किस आयोग के सदस्य के रूप में चुने गए हैं?
A) भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के एथलीट आयोग
B) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
C) रेलवे सुरक्षा आयोग
D) राष्ट्रीय पुलिस आयोग
उत्तर: A)
Q.09 भारतीय प्रेस परिषद (Press Council of India) को सम्मानित करने के लिए हर साल कितने नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day) मनाया जाता है?
A) 17 नवंबर
B) 16 नवंबर
C) 15 नवंबर
D) 10 नवंबर
उत्तर: B)
Q.10 समाज में सहिष्णुता को बढ़ावा देने और जन-जन में जागरूकता फैलाने के लिए हर वर्ष कितने नवंबर को अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस के रूप में मनाया जाता है?
A) 16 नवंबर
B) 15 नवंबर
C) 17 नवंबर
D) 12 नवंबर
उत्तर: A)
यह भी पढ़े:
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 16 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 15 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 14 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 13 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स