03 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 03 February 2023

Current Affairs of 03 February 2023

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

तो आइए, इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 3 फरवरी 2023

Q.01 हाल ही में किस पूर्व कानून मंत्री और वरिष्ठ वकील का 97 वर्ष की उम्र में निधन हो गया?

A) फली नरीमन

B) वकील शांति भूषण

C) राम जेठमलानी

D) हरीश साल्वे

उत्तर: B)

Q.02 किस प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए ‘लाडली बहना’ योजना के तहत प्रतिमाह ₹1000 रुपए देने की घोषणा की है?

A) मध्य प्रदेश

B) गुजरात

C) राजस्थान

D) पंजाब

उत्तर: A)

Q.03 आंध्र प्रदेश राज्य की राजधानी को अमरावती से कहां स्थानांतरित किया जाएगा?

A) अनंतपुर

B) विजयनगरम

C) पूर्व गोदावरी

D) विशाखापत्तनम

उत्तर: D)

Q.04 हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल ने अपना किस क्रम का स्थापना दिवस मनाया?

A) 50वां

B) 47वां

C) 51वां

D) 48वां

उत्तर: B)

Q.05 संघ लोक सेवा आयोग ने किसे भारत का अगला औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) बनाने की भारत सरकार से सिफारिश की है?

A) राजीव सिंह रघुवंशी

B) प्रमोद व्यास

C) जगजीवन मेहता

D) पूरन सिंह

उत्तर: A)

Q.06 किस राज्य ने वंचित वर्ग की लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए समग्र शिक्षा अभियान शुरू किया है?

A) मध्य प्रदेश

B) राजस्थान

C) आंध्र प्रदेश

D) उत्तर प्रदेश

उत्तर: D)

Q.07 30वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किस शहर में किया गया?

A) इंदौर

B) चेन्नई

C) अहमदाबाद

D) जयपुर

उत्तर: C)

Q.08 30 जनवरी 2023 को किस प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक शानदार समारोह में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के पांचवें संस्करण का उद्घाटन किया?

A) छत्तीसगढ़

B) राजस्थान

C) मध्य प्रदेश

D) तेलंगाना

उत्तर: C)

Q.09 दिल्ली स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) ने त्यागराज स्टेडियम में किस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के स्कूलों के शिक्षकों के लिए 5 दिवसीय ‘जीवन विद्या शिविर’ का आयोजन किया है?

A) दिल्ली

B) राजस्थान

C) जम्मू और कश्मीर

D) तेलंगाना

उत्तर: A)

Q.10 किस देश के अर्थशास्त्री मेघनाद देसाई ने “द पॉवर्टी ऑफ पॉलिटिकल इकोनॉमिक्स” नामक एक नई पुस्तक लिखी है?

A) ऑस्ट्रेलिया

B) अमेरिका

C) ब्रिटेन

D) भारत

उत्तर: C)

यह भी पढ़े:

02 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 02 February 2023

भारतीय बजट का इतिहास: भारत का बजट सबसे पहले कब और किसके द्वारा पेश किया गया?

आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 का संपूर्ण विश्लेषण | परीक्षा की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण

पेनी स्टॉक्स क्या होते हैं और किन कारणों की वजह से निवेशक पेनी स्टॉक्स खरीदते हैं? जानिए यहां….

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय