30 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 30 January 2023

Current Affairs of 30 January 2023

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

तो आइए, इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 30 जनवरी 2023

Q.01 हाल ही में किस तेलुगु फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया?

A) खुशबू सुंदर

B) गीता सिंह

C) जे जमुना

D) जयललिता

उत्तर: C)

Q.02 किसने 24 जनवरी 2023 को मध्य रेलवे के नए महाप्रबंधक के रूप में कार्यभार संभाला?

A) अरुन अरोरा

B) नरेश लालवानी

C) आरएन सिंह

D) अशोक कुमार मिश्र

उत्तर: B)

Q.03 व्यक्तियों को संवेदनशील बनाना और गोपनीयता प्रथाओं और सिद्धांतों का प्रसार करने के उद्देश्य से हर साल कितने जनवरी को डेटा गोपनीयता दिवस (Data Privacy Day) मनाया जाता है?

A) 30 जनवरी

B) 28 जनवरी

C) 26 जनवरी

D) 25 जनवरी

उत्तर: B)

Q.04 रोम में 18-20 जनवरी, 2023 के दौरान आयोजित पशु आनुवंशिक संसाधन (एजीआर) पर अंतर सरकारी तकनीकी कार्य समूह (आईटीडब्ल्यूजी) के 12वें सत्र में उपाध्यक्ष के रूप में किस देश को चुना गया?

A) भारत

B) पाकिस्तान

C) चीन

D) अमेरिका

उत्तर: A)

Q.05 किस देश ने दुनिया के पहले फोटोनिक-आधारित, दोष-सहिष्णु क्वांटम कंप्यूटर के निर्माण और व्यावसायीकरण के लिए एक नए संघीय निवेश की घोषणा की है?

A) जापान

B) अमेरिका

C) चीन

D) कनाडा

उत्तर: D)

Q.06 आरबीआई ने जेपी मॉर्गन चेस के नए सीईओ के रूप में किसकी नियुक्ति को मंजूरी दी?

A) प्रबदेव सिंह

B) रघुराम राजन

C) उर्जित पटेल

D) रोहित कुमार

उत्तर: A)

Q.07 भारत ने किस देश के साथ “वीर गार्जियन 2023” वायु अभ्यास के पहले संस्करण का समापन किया?

A) बांग्लादेश

B) जापान

C) रूस

D) अमेरिका

उत्तर: B)

Q.08 दक्षिण एशियाई देश में चीतों को फिर से लाने की महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत साउथ अफ्रीका (South Africa) ने किस देश को 100 से ज्यादा चीते देने का समझौता किया है?

A) अमेरिका

B) भारत

C) चीन

D) नेपाल

उत्तर: B)

Q.09 किसने देश भर में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के लिए ‘निधि आपके निकट’ कार्यक्रम के माध्यम से सभी जिलों में बड़े पैमाने पर आउटरीच कार्यक्रम शुरू किया?

A) EPFO

B) RBI

C) SBI

D) PNB

उत्तर: A)

Q.10 किस मिशन के तहत 11 करोड़ घरों को मिल रहा है नल से जल?

A) उज्जवला योजना

B) शुद्ध जल योजना

C) जल ही जीवन योजना

D) जल जीवन मिशन

उत्तर: D)

यह भी पढ़े:

29 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 29 January 2023

ICC वार्षिक पुरस्कार 2022 सूची – ICC Annual Awards 2022 List

पद्म पुरस्कार 2023 के अंतर्गत दिए गए पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण की जानकारी

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय