05 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 05 February 2023

Current Affairs of 05 February 2023

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

तो आइए, इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 5 फरवरी 2023

Q.01 मैनुएला रोका बोटे किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी हैं?

A) इक्वेटोरियल गिनी

B) दक्षिण अफ्रीका

C) सूडान

D) नाइजीरिया

उत्तर: A)

Q.02 अपनी जीवन-यात्रा में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाली महिलाओं की सफलता का सम्मान करने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग के 31वें स्थापना दिवस का संबोधन किसके द्वारा किया गया?

A) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

B) राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू

C) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

D) खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

उत्तर: B)

Q.03 हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 भुवनेश्वर-राउरकेला के फाइनल में, हॉकी में सराहनीय योगदान के लिए किस राज्य के मुख्यमंत्री के सचिव वीके पांडियन को FIH राष्ट्रपति पुरस्कार प्रदान किया?

A) तेलंगाना

B) मध्य प्रदेश

C) राजस्थान

D) ओडिशा

उत्तर: D)

Q.04 OneSight EssilorLuxottica Foundation और प्रसाद नेत्रालय के साथ साझेदारी में विज़न फॉर ऑल स्कूल आई हेल्थ प्रोग्राम किस राज्य ने लॉन्च किया है?

A) राजस्थान

B) मध्य प्रदेश

C) गोवा

D) मणिपुर

उत्तर: C)

Q.05 46वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले में स्पेन किस देश को मुख्य देश के रूप में आमंत्रित करेगा?

A) ऑस्ट्रेलिया

B) जर्मनी

C) फ्रांस

D) भारत

उत्तर: D)

Q.06 गुजरात पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लिमिटेड द्वारा किसे गुजरात मैरीटाइम क्लस्टर का पहला मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है?

A) माधवेंद्र सिंह

B) अनुराग सिंह

C) ज्योति सिंह

D) कमलेश पटेल

उत्तर:A)

Q.07 किस राज्य ने हाल ही में राज्य का अपना गीत ‘जय जय महाराष्ट्र माझा’ राज्य गीत के रूप में तय करने की मान्यता दी है?

A) गुजरात

B) कर्नाटक

C) महाराष्ट्र

D) तेलंगाना

उत्तर: D)

Q.08 हाल ही में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किस प्रसिद्ध फिल्म निर्माता का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

A) दसारी नारायण राव

B) कसीनाधुनी विश्वनाथ

C) यश चोपड़ा

D) मृणाल सेन

उत्तर: B)

Q.09 भारत ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में किस दक्षिण अफ्रीकी देश के शामिल होने का स्वागत किया है?

A) दक्षिण अफ्रीका

B) अल्जीरिया

C) मोरक्को

D) कांगो

उत्तर: D)

Q.10 कृष्णा श्री वी रामचंद्र को श्रेई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड (एसआईएफएल) और श्रेई इक्विपमेंट फाइनेंस लिमिटेड (एसईएफएल) की सलाहकार समिति में सदस्य के रूप में नियुक्त किया है?

A) भारतीय रिजर्व बैंक

B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

C) सुप्रीम कोर्ट

D) सेबी

उत्तर: A)

यह भी पढ़े:

04 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 04 February 2023

बजट से संबंधित प्रमुख शब्दावलियां, जो बजट को पढ़ना और समझना कर देंगी आसान

पेनी स्टॉक्स क्या होते हैं? पेनी स्टॉक में पैसा लगाना चाहिए या नहीं?

भारतीय बजट का इतिहास: भारत का बजट सबसे पहले कब और किसके द्वारा पेश किया गया?

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय