आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।
तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।
इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।
तो आइए, इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।
हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 4 फरवरी 2023
Q.01 एक नेटवर्क, एकीकृत वातावरण में नवीनतम हथियारों और उपकरणों का उपयोग करके सुरक्षा बलों की युद्ध तैयारियों का अभ्यास करने के उद्देश्य से उत्तर बंगाल में संयुक्त रूप से कौनसा अभ्यास किया गया?
A) अभ्यास त्रिशात्री प्रहार
B) अभ्यास प्रलय
C) अभ्यास योद्धा
D) अभ्यास संयुक्त प्रहार
उत्तर: A)
Q.02 बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कब तक देश को एनीमिया मुक्त करने का लक्ष्य रखा है?
A) 2050
B) 2040
C) 2047
D) 2030
उत्तर: C)
Q.03 G20 इंटरनेशनल फाइनेंशियल आर्किटेक्चर वर्किंग ग्रुप की 2 दिवसीय मीटिंग कहां की गई?
A) कोलकाता
B) चंडीगढ़
C) दिल्ली
D) भोपाल
उत्तर: B)
Q.04 ग्लोबल वार्मिंग का सामना करने में आर्द्रभूमि जैसे दलदल तथा मंग्रोव के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल कितने फरवरी को विश्व आर्द्रभूमि दिवस (World Wetlands Day) मनाया जाता है?
A) 1 फरवरी
B) 2 फरवरी
C) 3 फरवरी
D) 4 फरवरी
उत्तर: B)
Q.05 स्पोर्ट्स ब्रांड प्यूमा इंडिया ने महिला क्रिकेट टीम की किस खिलाड़ी को अपना नवीनतम ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है?
A) स्मृति मंधाना
B) दीप्ति शर्मा
C) कप्तान हरमनप्रीत कौर
D) रेणुका सिंह
उत्तर: C)
Q.06 किस देश ने ‘इनीशिएटिव फॉर क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी (आईसीईटी) के तहत भारत के साथ महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी साझा करने की पेशकश की है?
A) चीन
B) जापान
C) फ्रांस
D) अमेरिका
उत्तर: D)
Q.07 किस पूर्व प्रधानमंत्री को हाल ही में आर्थिक और राजनीति के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स की तरफ से लाइफटाइम अचीवमेंट ऑनर पुरस्कार देने की घोषणा की गई है?
A) डॉ. मनमोहन सिंह
B) अटल बिहारी वाजपेयी
C) इंदिरा गांधी
D) राजीव गांधी
उत्तर: A)
Q.08 हाल ही में Adani Group ने इजराइल के किस बंदरगाह का अधिग्रहण किया है?
A) ओस्लो बंदरगाह
B) गाइल बंदरगाह
C) कराची बंदरगाह
D) हाइफा बंदरगाह
उत्तर: D)
Q.09 इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (IIRF) द्वारा जारी एमबीए रैंकिंग 2023 की लिस्ट में किस इंस्टिट्यूट को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
A) आईआईएम बेंगलुरु
B) आईआईएम अहमदाबाद
C) आईआईएम कोलकाता
D) आईआईएम लखनऊ
उत्तर: B)
Q.10 किस देश के ऐतिहासिक बन्दरगाह शहर ‘ओडेसा’ को संयुक्त राष्ट्र के शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) की विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है?
A) इंडोनेशिया
B) ब्राजील
C) रूस
D) यूक्रेन
उत्तर: D)
यह भी पढ़े:
03 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 03 February 2023
भारतीय बजट का इतिहास: भारत का बजट सबसे पहले कब और किसके द्वारा पेश किया गया?
समझिए, टी+1 (T+1) ट्रेडिंग सेटलमेंट सिस्टम को सरल शब्दों में