कोरोना का कौन सा वैरिएंट किस देश में पाया गया ? जानिए यहां

कोरोना का कौन सा वैरिएंट्स किस देश में पाया गया?

आज के इस लेख में हम कोविड-19 के वैरिएंट, यानी कि कोरोना के वैरिएंट्स – Variants of Corona के बारे में जानेंगे कि कोरोना का कौन सा वैरिएंट किस देश में पाया गया।

तो आइए जानते हैं….

2019 में चीन से शुरू हुआ कोरोना, यानी कि कोविड-19 अभी तक जारी है। शुरुआत में तो कोरोना ने पूरे विश्व में तहलका मचा के रखा था। लोग कोरोना का नाम सुन के डर जाते थे। गलत न्यूज़ और गुमराह करने वाले वीडियोज ने कोरोना को लेकर लोगों के मन में इतना डर बैठ गया था कि घर के अंदर रहते हुए भी लोग कई बार सेनेटाइजर और डेटॉल से हाथ धोते थे। कहा जाय तो बहुत ही भयावह स्थिति निर्मित हो गई थी।

इसके बाद वैक्सीन का दौर शुरू हुआ। कुछ देशों ने तो वैक्सीन का विरोध किया और कुछ देश के लोगों ने तो लंबी-लंबी लाइनों में लगकर वैक्सीन लगवाई। वैक्सीन लगवाने के मामलें में भारत अव्वल रहा, उसी का नतीजा है कि 2023 में हम पूरी तरह से ओपन है और वैक्सीन का विरोध करने वाले देश के लोग आज भी कोरोना से पीड़ित है। अमेरिका, चीन और यूरोपीय देशों में, तो आज भी कोरोना बहुत तेजी से फैल जाता है।

जैसे-जैसे लोग कोरोना को लेकर जागरूक होते गए, वैसे-वैसे कोरोना ने भी अपना रूप बदलना जारी रखा और नए-नए रूपों में आकर लोगों को डराता रहा। तो आज के इस लेख में कोरोना के अभी तक के वैरिएंट्स के बारे में जानेंगे कि कोरोना का कौन सा वैरिएंट किस देश में पाया गया। प्रतियोगी परीक्षाओं में इससे संबंधित सवाल पूछे जा सकते है। जैसे- कोरोना का डेल्टा वैरिएंट किस देश में पाया? तो कोरोना के जितने भी वैरिएंट्स हैं, उनके बारे में जानकारी होना चाहिए।

कोरोना वैरिएंट्स की अब तक की कहानी – Story of Corona variants so far – Variants of Corona

  • जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कोरोना की शुरुआत चीन से हुई, यानी कि ओरिजिनल वायरस 2019 में चीन में पाया गया, जिसे Covid-19 के नाम से जाना जाता है।
  • कोरोना का अल्फा वैरिएंट 2020 में यूनाइटेड किंगडम (UK) में पाया गया।
  • कोरोना का बीटा वैरिएंट 2021 में दक्षिण अफ्रीका में पाया गया।
  • कोरोना का गामा वैरिएंट 2021 में ब्राजील में पाया गया।
  • कोरोना का डेल्टा वैरिएंट 2021 में भारत में पाया गया।
  • कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट दुनिया के कई देशों में पाया गया।
  • कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का सब वैरिएंट BF.7 चीन में पाया गया।
  • कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का ही एक और सब वैरिएंट XBB.1.5 अमेरिका में पाया गया।

यह भी पढ़े:

चीन के साथ लगने वाली भारत की सीमा और उस पर विवाद, समझिए सरल शब्दों में

कीड़ा जड़ी की कीमत है सोने से भी ज्यादा | जानें, कीड़ा जड़ी से होने वाले फायदे, इसकी कीमत और इसके लिए होने वाली मारामारी के बारे में

इन टिप्स को फॉलो कर कार या सड़क एक्सीडेंट से बचा जा सकता है

क्रिसमस क्यों मनाया जाता है? क्रिसमस का इतिहास और उसका महत्व

ट्रेडिंग क्या है और ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है? समझिए सरल शब्दों में

शेयर मार्केट क्रैश क्या होता है और यह किन कारणों की वजह से होता है? समझिए सरल शब्दों में

GK Quiz In Hindi: ऐसा कौन सा पदार्थ है, जो केवल भारत में पाया जाता है?

GK Quiz In Hindi: भारत के एकलौते अविवाहित राष्ट्रपति कौन थे? जवाब देने वाले मानें जाएंगे जीनियस

शेयर मार्केट में निवेशकों की प्रकृति के आधार पर उनके लिए प्रयोग किए जाने वाले जानवरों के प्रतीक चिन्ह

क्या होता है ट्रेडिंग में Stop Loss – Stop Loss Order ? स्टॉप लॉस को समझें सरल शब्दों में

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते समय क्या करें और क्या ना करें ? समझिए सरल शब्दों में

ट्रेडिंग क्या है और ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है? समझिए सरल शब्दों में

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय