03 दिसंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 03 December 2022

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

तो आइए, इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 03 दिसंबर 2022

Q.01 नई दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डिजी यात्रा सुविधा का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?

A) गृह मंत्री अमित शाह

B) केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

C) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

D) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उत्तर: B)

Q.02 23वां हॉर्नबिल महोत्सव 2022 भारत के किस राज्य में शुरू हुआ?

A) नागालैंड

B) मिजोरम

C) अरुणाचल प्रदेश

D) सिक्किम

उत्तर: A)

Q.03 अंतर्राष्ट्रीय लुसोफोन महोत्सव 03-06 दिसंबर के बीच भारत के किस राज्य में आयोजित किया जाएगा?

A) महाराष्ट्र

B) गुजरात

C) गोवा

D) तमिलनाडु

उत्तर: C)

Q.04 किसे एडवरटाइजिंग एजेंसीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया (AAAI – एएएआई) का अध्यक्ष चुना गया है?

A) रजनीश कुमार

B) नितिन कुमार

C) प्रसून जोशी

D) प्रशांत कुमार

उत्तर: D)

Q.05 भोपाल गैस त्रासदी में अपनी जान गंवाने वाले लोगों की याद में हर साल कितने दिसंबर को भारत में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है?

A) 2 दिसंबर

B) 1 दिसंबर

C) 5 दिसंबर

D) 30 नवंबर

उत्तर: A)

Q.06 पहली बार एयरक्राफ्ट इंजन में कौन सा Fuel इस्तेमाल हुआ?

A) Solar Oil

B) Diesel Oil

C) Hydrogen Fuel

D) Fuel Oil

उत्तर: C)

Q.07 भारत-अमेरिका सैन्य अभ्यास के दौरान कितने अमेरिकी सैनिकों ने नंदा देवी पर चढ़ाई की?

A) 1

B) 2

C) 3

D) 4

उत्तर: D)

Q.08 हर साल कितने दिसंबर को विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है?

A) 1 दिसंबर

B) 03 दिसंबर

C) 2 दिसंबर

D) 04 दिसंबर

उत्तर: C)

Q.09 किस राज्य के मंत्रिमंडल ने मानसिक स्वास्थ्य नीति को मंजूरी दी?

A) असम

B) मेघालय

C) मणिपुर

D) त्रिपुरा

उत्तर: B)

Q.10 भारतीय सेना के किस कोर ने राजस्थान के रेगिस्तान में अभ्यास सुदर्शन प्रहार किया।

A) सुदर्शन चक्र

B) गार्ड ब्रिगेड

C) पैराशूट रेजिमेंट

D) राजपूताना राइफल्स

उत्तर: A)

यह भी पढ़े:

02 दिसंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 02 December 2022

01 दिसंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 01 December 2022

30 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 30 November 2022

29 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 29 Novembe 2022

28 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 28 Novembe 2022

27 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 27 Novembe 2022

26 नवंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 26 Novembe 2022

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय