Current Affairs In Hindi – 14 अप्रैल 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

Current Affairs In Hindi – 14 अप्रैल 2023

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 14 अप्रैल 2023

Q.01 छोटे डेयरी किसानों और पशुपालकों की आजीविका के उत्थान के लिए किस राज्य ने संजीवनी नामक एक परियोजना शुरू की है?

A) हिमाचल प्रदेश

B) उत्तराखंड

C) उत्तर प्रदेश

D) मध्य प्रदेश

उत्तर: A

Q.02 हाल ही में त्रिपुरा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसकी नियुक्ति की गई है?

A) अजय कुमार

B) रंजन गोगोई

C) अपरेश कुमार सिंह

D) दीपक मिश्रा

उत्तर: C

Q.03 हाल ही में भारत के सबसे उम्रदराज अरबपति केशव महिंद्रा का निधन हो गया केशव महिंद्रा किस ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रह चुके हैं?

A) टाटा ग्रुप

B) महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप

C) आदित्य बिरला समूह

D) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड

उत्तर: B

Q.04 महाराष्ट्र के समाज सेवक और सुधारक के रूप में प्रसिद्ध दत्तात्रेय नारायण धर्माधिकारी, जिन्हें अप्पासाहेब धर्माधिकारी भी कहा जाता है, को ‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार किसके द्वारा प्रदान किया जाएगा?

A) देवेंद्र फडणवीस

B) एकनाथ शिंदे

C) नरेंद्र मोदी

D) अमित शाह

उत्तर: D

Q.05 हाल ही में किस राज्य सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय को ओबीसी का दर्जा दिया है?

A) मध्य प्रदेश

B) महाराष्ट्र

C) गुजरात

D) राजस्थान

उत्तर: A

Q.06 हाल ही में H3N8 बर्ड फ्लू से विश्व के किस देश में पहली मौत हुई है?

A) पाकिस्तान

B) अमेरिका

C) श्रीलंका

D) चीन

उत्तर: D

Q.07 2023 के फ्रीडम इन द वर्ल्ड इंडेक्स के अनुसार, दुनिया में सबसे कम स्वतंत्रता वाला देश कौन है?

A) ताइवान

B) हांगकांग

C) तिब्बत

D) साइप्रस

उत्तर: C

Q.08 नई और नवीनीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने राज्य के स्वामित्व वाली सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SECI) को किस श्रेणी के केंद्रीय उपक्रम (सीपीएसई) का दर्जा प्रदान किया है?

A) नवरत्न

B) मिनिरत्न श्रेणी-I

C) महारत्न

D) मितिरत्न श्रेणी-2

उत्तर: B

Q.09 हाल ही में किस प्रदेश की प्रसिद्ध ‘गोंड पेंटिंग’ को प्रतिष्ठित भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग मिला है?

A) मध्य प्रदेश

B) महाराष्ट्र

C) तेलंगाना

D) उत्तर प्रदेश

उत्तर: A

Q.10 भारत का पहला 3डी-मुद्रित डाकघर किस शहर में खुलेगा?

A) रांची

B) चेन्नई

C) जयपुर

D) बेंगलुरु

उत्तर: D

यह भी पढ़े:

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर | Part – 1

समुद्री शैवाल क्या है? समुद्री शैवाल के लाभ, उपयोग और महत्व

बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम में जरूर जुड़े – Join Telegram

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण तथ्य, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होने के साथ-साथ ज्ञानवर्धक होते हैं, उनका विस्तृत विश्लेषण किया जाता है, इसलिए उन्हें एक बार पढ़ने की कोशिश जरूर करें।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय