21 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 21 January 2023

Current Affairs of 21 January 2023

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

तो आइए, इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 21 जनवरी 2023

Q.01 किसने भारत का पहला राष्ट्रीय मूल्यांकन नियामक “पारख” लॉन्च किया, जो देश में सभी मान्यता प्राप्त स्कूल बोर्डों के लिए छात्र मूल्यांकन और मूल्यांकन के लिए मानदंड, मानक और दिशानिर्देश स्थापित करने पर काम करेगा?

A) SEBI

B) NCERT

C) NSDL

D) शिक्षा मंत्रालय

उत्तर: B)

Q.02 किसने कहा कि वह खनन क्षेत्र से जुड़े परिवहन और लॉजिस्टिक के लिए हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाले ट्रकों को तैनात करेगा?

A) अडाणी समूह

B) अंबानी परिवार

C) आनंद महिंद्रा

D) TATA संघ

उत्तर: A)

Q.03 वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र और पांचवें भारतीय खिलाड़ी कौन बने हैं?

A) शुभमन गिल

B) सूर्य कुमार यादव

C) ईशान किशन

D) संजू सैमसन

उत्तर: A)

Q.04 राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (National Disaster Response Force – NDRF) हर साल कितने जनवरी को अपना स्थापना दिवस मनाता है?

A) 20 जनवरी

B) 19 जनवरी

C) 15 जनवरी

D) 21 जनवरी

उत्तर: B)

Q.05 पूरी तरह से ई-गवर्नेंस मोड में शिफ्ट होने वाला पहला भारत का पहला केंद्र शासित प्रदेश कौन बना है?

A) दिल्ली

B) चंडीगढ़

C) जम्मू-कश्मीर

D) पुडुचेरी

उत्तर: C)

Q.06 विश्व बैंक ने अपनी एक रिपोर्ट में किस देश को दक्षिण एशिया की सबसे कमजोर अर्थव्यवस्था करार दिया है?

A) श्रीलंका

B) नेपाल

C) पाकिस्तान

D) बहरीन

उत्तर: C)

Q.07 किसके द्वारा उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में आयोजित सासंद खेल महाकुंभ 2022-23 का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया गया?

A) अनुराग ठाकुर

B) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

C) अमित शाह

D) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

उत्तर: B)

Q.08 प्रसिद्ध वैज्ञानिक और वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के पूर्व निदेशक ए. डी. दामोदरन का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, वह किस राज्य के थे?

A) पश्चिम बंगाल

B) केरल

C) तमिलनाडु

D) आंध्र प्रदेश

उत्तर: B)

Q.09 किस मंत्रालय की तरफ से अल्पसंख्यक छात्रों को दी जाने वाली ‘पढ़ो परदेश स्कीम’ को बंद कर दिया गया है?

A) शिक्षा मंत्रालय

B) वाणिज्य मंत्रालय

C) अल्पसंख्यक मंत्रालय

D) गृह मंत्रालय

उत्तर: C)

Q.10 अजंता-एलोरा फिल्म समारोह में किस फिल्म को ‘गोल्डन कैलाश’ पुरस्कार मिला?

A) नानेरा (नाना जी का घर)

B) कोली इसरु (चिकन करी)

C) अपराजितो

D) पाथेर पंचाली

उत्तर: A)

यह भी पढ़े:

20 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 20 January 2023

19 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 19 January 2023

18 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 18 January 2023

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय