आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।
तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।
इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।
तो आइए, इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।
हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 19 January 2023
Q.01 किसानों को खेती के खर्चों के लिए सस्ता लोन देने के लिए किस बैंक ने वेयरहाउसिंग एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी (WDRA) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है?
A) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
B) भारतीय स्टेट बैंक
C) केनरा बैंक
D) पंजाब नेशनल बैंक
उत्तर: B)
Q.02 भारत के भू-स्थानिक पारिस्थितिकी तंत्र में नवाचार और स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए “भू-स्थानिक हैकथॉन” का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया?
A) डॉ. जितेंद्र सिंह
B) अनुराग ठाकुर
C) निर्मला सीतारमण
D) अश्विनी वैष्णव
उत्तर: A)
Q.03 किस देश की पॉपुलर एक्ट्रेस जीना लोलोब्रिगिडा का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है?
A) ब्रिटेन
B) जर्मनी
C) इटली
D) बेलारूस
उत्तर: C)
Q.04 भारत और किस देश की नौसेनाओं के बीच होने वाले द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास ‘वरुण (Varuna)’ के 21वें संस्करण का आयोजन पश्चिमी तट पर हो रहा है?
A) इटली
B) फ्रांस
C) जर्मनी
D) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर: B)
Q.05 बार्सिलोना ने 15 जनवरी 2023 को सऊदी अरब में किसे 3-1 से हराकर स्पेनिश सुपर कप जीता?
A) लेस्टर सिटी
B) पेरिस सेंट जर्मेन
C) रियल मैड्रिड
D) वेलेंसिया सीएफ
उत्तर: C)
Q.06 मोदी जी द्वारा 2022 से शुरू किया गया स्टार्टअप इंडिया का स्थापना दिवस, राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के रूप में कितने जनवरी को मनाया जाता है?
A) 15 जनवरी
B) 16 जनवरी
C) 17 जनवरी
D) 10 जनवरी
उत्तर: B)
Q.07 हाल ही में जारी दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शाहरुख खान हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज को पीछे छोड़ते हुए को कौन से स्थान पर आ गए हैं?
A) दूसरे
B) चौथे
C) सातवें
D) पांचवें
उत्तर: B)
Q.08 हाल ही में हैदराबाद के आखिरी और आठवें निजाम नवाब मीर बरकत अली खान वालाशन मुकर्रम जाह बहादुर का निधन किस देश में हुआ?
A) फ्रांस
B) ऑस्ट्रेलिया
C) भारत
D) तुर्की
उत्तर: D)
Q.09 हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEF) ने वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की अनुसूची III के तहत किस पौधे को संरक्षित पौधों की सूची में शामिल किया है?
A) स्लीपर ऑर्किड
B) ब्लू वांडा (ब्लू ऑर्किड)
C) कुथु (सौसुरिया लप्पा)
D) नीलकुरिंजी (स्ट्रोबिलैंथेस कुंथियाना)
उत्तर: D)
Q.10 हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने पाकिस्तान के किस आतंकी को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है?
A) अब्दुल रहमान मक्की
B) हाफिज सईद
C) बशीर अहमद पीर
D) जफर इकबाल सलीम
उत्तर: A)
यह भी पढ़े:
18 जनवरी 2023 – करेंट अफेयर्स क्विज – Current Affairs Quiz
18 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 18 January 2023
17 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 17 January 2023