आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।
तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।
इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।
तो आइए, इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।
हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 17 January 2023
Q.01 भारतीय टीम ने किस टीम के खिलाफ वनडे इतिहास की सबसे बड़ी 317 रनों से जीत हासिल की है?
A) बांग्लादेश
B) श्रीलंका
C) न्यूजीलैंड
D) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर: B)
Q.02 सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) में विदेशी असाइनमेंट पर तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी कौन होंगी?
A) पुनीता अरोड़ा
B) किरण शेखावत
C) सुरभि जखमोला
D) पद्मावती बंधोपाध्याय
उत्तर: C)
Q.03 आक्सफैम के अनुसार भारत में 1% अमीरों के पास देश की कुल सम्पत्ति का कितने प्रतिशत हिस्सा है?
A) 20%
B) 10%
C) 40%
D) 40%
उत्तर: C)
Q.04 क्रिटिक्स च्वाइस सुपर अवार्ड 2023 में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज और सर्वश्रेष्ठ गीत का अवार्ड किस फिल्म ने जीता?
A) टार
B) आरआरआर
C) द व्हेल
D) जेनेल मोने
उत्तर: B)
Q.05 अंधता नियंत्रण पॉलिसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है?
A) मध्य प्रदेश
B) पश्चिम बंगाल
C) राजस्थान
D) पंजाब
उत्तर: C)
Q.06 सेबी ने किसे सुरक्षा खरीदारों और विक्रेताओं के रूप में क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप (सीडीएस) बाजार में भाग लेने की अनुमति दी?
A) एआईएफ
B) म्यूचुअल फंड
C) FDI
D) PLI
उत्तर: A)
Q.07 केंद्र कितने सालों के लिए नगरपालिका सेवाओं और यूएलबी के लिए राष्ट्रीय शहरी प्रौद्योगिकी मिशन शुरू करेगा?
A) 05 साल
B) 02 साल
C) 01 साल
D) 04 साल
उत्तर: A)
Q.08 वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ विराट कोहली कौन से स्थान पर आ गए हैं?
A) चौथे
B) दूसरे
C) सातवें
D) पांचवें
उत्तर: D)
Q.09 क्षेत्रीय वाहक फ्लाईबिग ने ईटानगर से कहां तक अपनी सेवाएं शुरू की?
A) दिसपुर
B) गुवाहाटी
C) आइजोल
D) कोहिमा
उत्तर: B)
Q.10 किसने चित्तौड़गढ़ किले में अधिकारियों को 9वीं से 10वीं सदी की नटराज की मूर्ति सौंपी?
A) अर्जुन राम मेघवाल
B) अनुराग ठाकुर
C) नरेंद्र सिंह तोमर
D) निर्मला सीतारमण
उत्तर: A)
यह भी पढ़े:
16 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 16 January 2023
Penny Stocks: क्या होते हैं पेनी स्टॉक्स ? पेनी स्टॉक्स की संपूर्ण जानकारी सरल शब्दों में
NCAP द्वारा किसी भी कार की सेफ्टी रेटिंग कैसे तय की जाती है ? समझिए, सरल शब्दों में
जाकिर नाइक कौन है ? जाकिर नाइक पर इल्जाम, साथ ही ये जानिए कि जाकिर नाइक भारत छोड़कर क्यों भागा ?
क्या है प्रोजेक्ट 15B ? जानिए प्रोजेक्ट 15बी के उद्देश्य, कार्य और इतिहास के बारे में