18 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 18 January 2023

18 जनवरी 2023 करेंट अफेयर्स

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

तो आइए, इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 18 January 2023

Q.01 15 जनवरी से जल्लीकट्टू 2023 का आयोजन तमिलनाडु के किस स्थान पर शुरू हुआ?

A) चेन्नई

B) मदुरै

C) ऊटी

D) महाबलिपुरम

उत्तर: B)

Q.02 किस राज्य ने कैबिनेट की पहली बैठक में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (OPS) बहाल करने का फैसला लिया है?

A) हिमाचल प्रदेश

B) गुजरात

C) त्रिपुरा

D) अरुणाचल प्रदेश

उत्तर: A)

Q.03 किस देश के मिशेल सेंटेलिया ने 81 पुस्तकों की प्रतिया ‘मिरर टाइपिंग (उल्टा टाइप)’ करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?

A) जर्मनी

B) इटली

C) फ्रांस

D) ब्रिटेन

उत्तर: B)

Q.04 गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस ने जीईएम पर महिला उद्यमियों की सफलता के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन कहां किया?

A) जयपुर

B) रांची

C) इंदौर

D) दिल्ली

उत्तर: D)

Q.05 हांगकांग के रेडियो पर छह दशकों तक डिस्क जॉकी (डीजे) के रूप में काम करने वाले रे कॉर्डिरो का हाल ही में निधन हो गया, उनकी उम्र कितनी थी?

A) 90 वर्ष

B) 100 वर्ष

C) 98 वर्ष

D) 101 वर्ष

उत्तर: C)

Q.06 रिलायंस की स्वामित्व वाली वायाकॉम-18 प्राइवेट लिमिटेड ने महिला आईपीएल के प्रसारण का अधिकार कितने सालों के लिए 951 करोड़ में हासिल कर लिया है?

A) 05 साल

B) 02 साल

C) 03 साल

D) 01 साल

उत्तर: A)

Q.07 किसने द्वारा एग्जाम वॉरियर्स किताब से ‘योर एग्जाम, योर मेथड्स- चूज योर ओन स्टाइल’ शीर्षक अंश साझा किया गया और छात्रों से परीक्षा की तैयारी के अपने तरीकों को साझा करने का आग्रह किया गया?

A) अमित शाह

B) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

C) श्री धर्मेंद्र प्रधान

D) अनुराग ठाकुर

उत्तर: B)

Q.08 जी-20 की भारत में होने वाली बैठकों में से बिजनेस 20 (B20) की बैठक भारत के किस राज्य में आयोजित होगी?

A) मध्य प्रदेश

B) राजस्थान

C) गुजरात

D) केरल

उत्तर: C)

Q.09 विश्व आर्थिक मंच (WEF – World Economic Forum) के 53वें संस्करण की बैठक किस देश में हो रही है?

A) स्विट्जरलैंड

B) बेल्जियम

C) जर्मनी

D) यूक्रेन

उत्तर: A)

Q.10 संस्कृति मंत्रालय और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सहयोग से कौन “श्रुति अमृत” नाम से अपनी बेहद लोकप्रिय ‘म्यूजिक इन द पार्क’ सीरीज का आयोजन कर रहा है?

A) भातखंडे

B) स्पिक मैके

C) संगीत भारती – बीकानेर

D) देवधर स्कूल – मुंबई

उत्तर:

यह भी पढ़े:

17 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 17 January 2023

16 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 16 January 2023

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय