आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।
तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।
इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।
तो आइए, इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।
हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 16 जनवरी 2023
Q.01 आईजी ड्रोन्स ने भारत का पहला 5G-सक्षम ड्रोन विकसित किया है, उसका नाम क्या है?
A) वरुण
B) बायरकतार
C) स्काईवॉक
D) कामीकाजी
उत्तर: C)
Q.02 किसके द्वारा आर्कटिक स्वीडन में प्रथम उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र का उद्घाटन किया गया?
A) यूरोपीय संघ
B) अमेरिका
C) G-7
D) स्वीडन
उत्तर: A)
Q.03 15वें हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह ओडिशा के किस जिले में आयोजित किया गया?
A) सोनपुर
B) कटक
C) पुरी
D) मयूरभंज
उत्तर: B)
Q.04 23वीं राष्ट्रीय स्के – Sqay चैम्पियनशिप का आयोजन भारत के किस केंद्रशासित प्रदेश में किया गया?
A) दिल्ली
B) जम्मू-कश्मीर
C) लक्षद्वीप
D) पुडुचेरी
उत्तर: B)
Q.05 किस राज्य ने ने सामाजिक और भावनात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये “सहर्ष” विशेष शिक्षा कार्यक्रम की शुरुआत की?
A) मिजोरम
B) मणिपुर
C) त्रिपुरा
D) नागालैंड
उत्तर: C)
Q.06 किस केंद्रीय मंत्री के द्वारा राजस्थान के अलवर में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया?
A) अश्विनी वैष्णव
B) भूपेंद्र यादव
C) नरेंद्र सिंह तोमर
D) नितिन गडकरी
उत्तर: B)
Q.07 स्टार्टअप्स और उद्यमियों के बीच मार्गदर्शन (मेंटरशिप) को सुविधाजनक बनाने के लिए मार्ग पोर्टल ((MAARG – मार्गदर्शन, परामर्श, सहायता, सुदृढ़ता और विकास) किसके द्वारा लांच किया गया?
A) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्वारा
B) गृह मंत्री अमित शाह द्वारा
C) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
D) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा
उत्तर: A)
Q.08 संयुक्त राष्ट्र दक्षिण सूडान मिशन (यूएनएमआईएसएस) में सेवारत 1,000 से अधिक भारतीय शांति सैनिकों को किस देश में एक पुरस्कार समारोह में प्रतिष्ठित संयुक्त राष्ट्र पदक से सम्मानित किया गया?
A) सूडान
B) दक्षिण सूडान
C) केन्या
D) नामीबिया
उत्तर: B)
Q.09 एफपीवी (तेज गश्ती पोत) श्रृंखला के अंतिम पोत ICJ (भारतीय तट रक्षक) कमला देवी को कहां से भारतीय नेवी में कमीशन किया गया?
A) कोलकाता
B) रांची
C) भुवनेश्वर
D) जयपुर
उत्तर: A)
Q.10 ऑनलाइन गेमिंग में भारत के पहले उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना भारत के किस शहर में की जाएगी?
A) ईटानगर
B) चेन्नई
C) इंदौर
D) शिलांग
उत्तर: D)
अतिरिक्त जानकारी
देश के दो बड़े मल्टीप्लेक्स पीवीआर लिमिटेड (PVR Limited) और आईनॉक्स लीजर (INOX Leisure) के आपस में विलय को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (National Company Law Tribunal) की बॉम्बे बेंच द्वारा मंजूरी प्रदान कर दी गई है। विलय के पश्चात् बदलकर नाम पीवीआर-आईनॉक्स (PVR-INOX) हो जाएगा।
यह भी पढ़े:
10 दिसंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 10 December 2022
NCAP द्वारा किसी भी कार की सेफ्टी रेटिंग कैसे तय की जाती है ? समझिए, सरल शब्दों में
क्या है प्रोजेक्ट 15B ? जानिए प्रोजेक्ट 15बी के उद्देश्य, कार्य और इतिहास के बारे में
सामान्य ज्ञान – General Knowledge के इन 20 सवालों के जवाब देकर परीक्षण कीजिए अपनी तैयारी का
जाकिर नाइक कौन है ? जाकिर नाइक पर इल्जाम, साथ ही ये जानिए कि जाकिर नाइक भारत छोड़कर क्यों भागा ?