आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।
तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।
इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।
तो आइए, इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।
हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 10 दिसंबर 2022
Q.01 किस वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक ने भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड (भाविनी) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में पदभार ग्रहण किया?
A) शेखर बासु
B) सुंदरलाल होरा
C) के. वी. सुरेश कुमार
D) श्री कुमार बनर्जी
उत्तर: C)
Q.02 TIME मैगजीन ने किस देश के राष्ट्रपति को ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना है?
A) भारत
B) ऑस्ट्रेलिया
C) चीन
D) यूक्रेन
उत्तर: D)
Q.03 किसे हाल ही में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
A) शांति लाल जैन
B) के वी शाजी
C) दिनेश कुमार खारा
D) सोमा शंकर प्रसाद
उत्तर: B)
Q.04 नई दिल्ली में वॉलमार्ट वृद्धि विक्रेता शिखर सम्मेलन में Walmart ने किस कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया?
A) राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (NSIC)
B) भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)
C) भारतीय औद्योगिक वित्त निगम (IFCI)
D) भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI)
उत्तर: A)
Q.05 ऑक्सफोर्ड डिक्शनरीज ने किस शब्द को साल 2022 का शब्द चुना?
A) गोब्लिन मोड
B) वैक्स
C) आत्मनिर्भरता
D) कोरोना
उत्तर: A)
Q.06 भारत में 2022 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला विषय कौन सा रहा?
A) Cowin
B) आईपीएल
C) e-Shram Card
D) Asia Cup
उत्तर: B)
Q.07 ब्रिटिश ब्रॉडकास्टस्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) ने दुनिया भर की 100 प्रभावशाली महिलाओं की सूची में प्रियंका चोपड़ा सहित भारत की कुल कितनी महिलाओं को जगह दी है?
A) 04
B) 03
C) 05
D) 10
उत्तर: A)
Q.08 कोलंबिया में आयोजित विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2022 में मीराबाई चानू ने कौन सा पदक जीता?
A) स्वर्ण पदक
B) रजत पदक
C) कांस्य पदक
D) कोई नहीं
उत्तर: B)
Q.09 भारत के किस राज्य ने एशिया के पहले ड्रोन डिलीवरी हब का अनावरण किया?
A) असम
B) मेघालय
C) मणिपुर
D) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर: B)
Q.10 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार के रूप में दिल्ली में पहली बार किसी राजनितिक पार्टी से टिकट हासिल कर जीत दर्ज करने वाले पहले किन्नर कौन बने हैं?
A) लक्ष्मी नारायण पंडित
B) आर्यन पाशा
C) बॉबी किन्नर
D) पद्मिनी प्रकाश
उत्तर: C)
यह भी पढ़े:
09 दिसंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 09 December 2022
08 दिसंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 08 December 2022
07 दिसंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 07 December 2022
06 दिसंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 06 December 2022