आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।
तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।
इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।
तो आइए, इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।
हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 08 दिसंबर 2022
Q.01 भारत पर आधारित “फ्रीडम एट मिडनाइट” और “सिटी ऑफ़ जॉय” जैसे प्रसिद्ध पुस्तकों के सह लेखक डॉमिनिक लैपिएरे का 04 दिसंबर 2022 को निधन हो गया, वो किस देश के रहने वाले थे?
A) फ्रांस
B) अमेरिका
C) चीन
D) जापान
उत्तर: A)
Q.02 लोंगेवाला युद्ध की 51वीं वर्षगांठ के अवसर पर किस राज्य में पराक्रम दिवस मनाया गया?
A) पंजाब
B) राजस्थान
C) मध्य प्रदेश
D) गुजरात
उत्तर: B)
Q.03 किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पोर्ट’ योजना की शुरुआत की?
A) हरियाणा
B) तेलंगाना
C) उत्तर प्रदेश
D) हिमाचल प्रदेश
उत्तर: C)
Q.04 दुनिया का पहला रियल टाइम गोल्ड एटीएम भारत के किस शहर में लगा?
A) मुंबई
B) नई दिल्ली
C) जयपुर
D) हैदराबाद
उत्तर: D)
Q.05 अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने अपना तीसरा हाइब्रिड पावर प्लांट कहां शुरू किया?
A) भोपाल
B) जैसलमेर
C) चेन्नई
D) बेंगलुरु
उत्तर: B)
Q.06 संगम अभ्यास का 7वां संस्करण, भारतीय नौसेना मार्को और यूएस नेवी सील के बीच एक संयुक्त नौसेना विशेष बल अभ्यास भारत के किस राज्य में शुरू हुआ?
A) महाराष्ट्र
B) तमिलनाडु
C) गोवा
D) केरल
उत्तर: C)
Q.07 विश्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के अनुमान को 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दिया?
A) 07 प्रतिशत
B) 08 प्रतिशत
C) 7.3 प्रतिशत
D) 6.9 प्रतिशत
उत्तर: D)
Q.08 दुनियाभर में हर साल कितने दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस मनाया जाता है?
A) 07 दिसंबर
B) 06 दिसंबर
C) 08 दिसंबर
D) 05 दिसंबर
उत्तर: A)
Q.09 आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) ने तीन दिनों तक चली एमपीसी की बैठक के बाद रेपो रेट 5.4% से बढ़ाकर कितने प्रतिशत करने का निर्णय लिया है?
A) 5.9%
B) 6.25%
C) 7%
D) 6.50%
उत्तर: B)
Q.10 राष्ट्रीय सशस्त्र बल दिवस (National armed forces day) हर साल कितने दिसंबर को मनाया जाता है? जिसे भारत के राष्ट्रीय ध्वज दिवस (National flag day) के रूप में भी जाना जाता है?
A) 05 दिसंबर
B) 06 दिसंबर
C) 07 दिसंबर
D) 08 दिसंबर
उत्तर: C)
यह भी पढ़े:
07 दिसंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 07 December 2022
06 दिसंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 06 December 2022
05 दिसंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 05 December 2022
04 दिसंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 04 December 2022