07 दिसंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 07 December 2022

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

तो आइए, इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 07 दिसंबर 2022

Q.01 विक्रम संपत (पेंगुइन) द्वारा ‘ब्रेव हार्ट्स ऑफ भारत, विग्नेट्स फ्रॉम इंडियन हिस्ट्री’, पुरुषों और महिलाओं की 15 कहानियों और उनकी स्वतंत्रता और साहस की अदम्य भावना का संकलन पुस्तक को कहां लॉन्च किया गया है?

A) नई दिल्ली

B) मुंबई

C) भोपाल

D) जयपुर

उत्तर: A)

Q.02 चीता को विलुप्त होने से बचाने के बारे में लोगों की जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल चीता दिवस कितने दिसंबर को मनाया जाता है?

A) 05 दिसंबर

B) 01 दिसंबर

C) 04 दिसंबर

D) 07 दिसंबर

उत्तर: C)

Q.03 वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज कौन बन गए हैं?

A) श्रेयस अय्यर

B) केएल राहुल

C) शुभमन गिल

D) रोहित शर्मा

उत्तर: D)

Q.04 किस मेट्रो स्टेशन ने 3,140 मीटर लंबा डबल-डेकर वायाडक्ट (मेट्रो) का निर्माण करके सफलतापूर्वक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?

A) मुंबई मेट्रो

B) नागपुर मेट्रो

C) दिल्ली मेट्रो

D) इंदौर मेट्रो

उत्तर: B)

Q.05 श्रीलंका को डेयरी उद्योग और दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए किस देश के द्वारा तकनीकी सहायता प्रदान की जाएगी?

A) पाकिस्तान

B) चीन

C) भारत

D) म्यांमार

उत्तर: C)

Q.06 भारत ने किस देश के साथ प्रवासन और गतिशीलता समझौते पर हस्ताक्षर किए?

A) जर्मनी

B) यूक्रेन

C) पुर्तगाल

D) स्पेन

उत्तर: A)

Q.07 भारत सरकार ने किसके जरिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) को 15 फीसदी सरप्लस फंड इक्विटी में निवेश करने की अनुमति दी है?

A) RBI

B) SBI

C) LIC

D) ईटीएफ

उत्तर: D)

Q.08 Bharat Bond ETF की हाल ही में कौन सी किस्त लॉन्‍च हुई?

A) पहली किस्त

B) चौथी किस्त

C) पांचवीं किस्त

D) दशवीं किस्त

उत्तर: B)

Q.09 “जे सी बोस: एक सत्याग्रही वैज्ञानिक” पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?

A) पटना

B) चेन्नई

C) नई दिल्ली

D) रांची

उत्तर: C)

Q.10 100 अरब डॉलर की प्रेषण प्राप्त करने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना है?

A) भारत

B) इंडोनेशिया

C) थाईलैंड

D) ऑस्ट्रेलिया

उत्तर: A)

यह भी पढ़े:

06 दिसंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 06 December 2022

05 दिसंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 05 December 2022

04 दिसंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 04 December 2022

03 दिसंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 03 December 2022

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय