आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।
तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।
इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।
तो आइए, इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।
हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 06 दिसंबर 2022
Q.01 सतत विकास के वित्तपोषण में बहुपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय विकास बैंकों के महत्व को पहचानने के लिए हर साल कितने दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय बैंक दिवस मनाया जाता है?
A) 04 दिसंबर
B) 05 दिसंबर
C) 01 दिसंबर
D) 06 दिसंबर
उत्तर: A)
Q.02 NPCI ने UPI वॉल्यूम कैप डेडलाइन की अवधि को कितने साल के लिए बढ़ा दिया हैं?
A) 05 साल
B) 03 साल
C) 02 साल
D) 01 साल
उत्तर: C)
Q.03 भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने किस देश के वित्तीय सेवा एजेंसी (एफ़एसए) के साथ आपसी सहयोग में सुधार के उद्देश्य से केंद्रीय प्रतिपक्षकारों (सीसीपी) के क्षेत्र में सहयोग पत्रों का आदान-प्रदान किया?
A) जापान
B) इंडोनेशिया
C) अमेरिका
D) श्रीलंका
उत्तर: A)
Q.04 किस फाइनेंस कंपनी ने भारत का पहला पैसिव टैक्स-सेविंग फंड लॉन्च किया?
A) Bajaj Finance
B) IIFL – India Infoline Limited
C) TaTa Capital
D) Muthoot Finance
उत्तर: B)
Q.05 भारत के प्रमुख कनेक्टेड लाइफस्टाइल टेक ब्रांड, नॉइज़ (Noise) ने किसे अपनी स्मार्टवॉच के लिए नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
A) सूर्य कुमार यादव
B) ईशान किशन
C) रोहित शर्मा
D) विराट कोहली
उत्तर: D)
Q.06 सेबी की मंजूरी के बाद IDFC Mutual Fund का नाम बदलकर, नया नाम क्या किया जाएगा?
A) HDFC Mutual Fund
B) Bandhan Mutual Fund
C) Fincorp Mutual Fund
D) SBI Mutual Fund
उत्तर: B)
Q.07 किसके द्वारा भारतीय बैंकों के विदेशी कारोबार के लिए ढांचा जारी किया गया?
A) वित्त मंत्रालय
B) SBI
C) RBI
D) SEBI
उत्तर: C)
Q.08 किस भारतीय बैंक को लंदन में आयोजित ग्लोबल बैंकिंग समिट में भारत सेगमेंट के लिए ‘बैंकर्स बैंक ऑफ द ईयर अवार्ड 2022’ (Banker’s Bank of the Year Award 2022) प्रदान किया गया?
A) State Bank of India
B) HDFC
C) ICICI
D) Canara Bank
उत्तर: D)
Q.09 ग्लोबल एविएशन सेफ्टी रैंकिंग 2022 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ?
A) 22वां
B) 50वां
C) 48वां
D) 100वां
उत्तर: C)
Q.10 सामूहिक हत्याओं के जोखिम वाले देशों की सूची में भारत किस स्थान पर है?
A) 08वें
B) 09वें
C) 10वें
D) 15वें
उत्तर: A)
यह भी पढ़े:
05 दिसंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 05 December 2022
04 दिसंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 04 December 2022
03 दिसंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 03 December 2022
02 दिसंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 02 December 2022