आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।
तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।
इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।
तो आइए, इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।
हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 05 दिसंबर 2022
Q.01 दृष्टि बाधित लोगों के लिए 05 दिसंबर से शुरू होने वाले टी-20 विश्वकप के तीसरे एडिशन में कितने देशों के क्रिकेटर हिस्सा लेंगे?
A) 05 देशों के
B) 07 देशों के
C) 10 देशों के
D) 15 देशों के
उत्तर: B)
Q.02 भारतीय लागत लेखाकार संस्थान (ICAI – इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया) के अध्यक्ष के रूप में किसकी नियुक्ति की गयी है?
A) राकेश भल्ला
B) रणजीत कुमार
C) विजेंद्र शर्मा
D) अमन अग्निहोत्री
उत्तर: C)
Q.03 अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी दिवस (International Volunteer Day), जिसे आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी दिवस भी कहा जाता है, हर साल कितने दिसंबर को मनाया जाता है?
A) 05 दिसंबर
B) 06 दिसंबर
C) 04 दिसंबर
D) 01 दिसंबर
उत्तर: A)
Q.04 पूर्व केंद्रीय मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने हाल ही में किस राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया?
A) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग
B) राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग
C) राष्ट्रीय किसान आयोग
D) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC)
उत्तर: D)
Q.05 किसकी सहायक कंपनी एनएसई इंडेक्स ने नया निफ्टी भारत बॉन्ड इंडेक्स लॉन्च किया?
A) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
B) दिल्ली स्टॉक एक्सचेंज
C) हैदराबाद स्टॉक एक्सचेंज
D) मध्य प्रदेश स्टॉक एक्सचेंज
उत्तर: A)
Q.06 स्थानीय छोटे किसानों के लिए लागत कम करने, उपज बढ़ाने और जलवायु परिवर्तन की अग्रिम पंक्ति में आजीविका की रक्षा के लिए एक अग्रणी समाधान, ‘भारतीय स्टार्टअप खेती’ को कितने लाख पाउंड के द अर्थशॉट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
A) 15 लाख
B) 20 लाख
C) 10 लाख
D) 05 लाख
उत्तर: C)
Q.07 मिट्टी के महत्व को उजागर करने के लिए हर साल विश्व मृदा दिवस कितने दिसंबर को मनाया जाता है?
A) 04 दिसंबर
B) 01 दिसंबर
C) 05 दिसंबर
D) 06 दिसंबर
उत्तर: C)
Q.08 किस भारतीय फिल्म निर्माता ने न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल में ‘आरआरआर’ फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता?
A) प्रकाश मेहरा
B) एसएस राजामौली
C) संजय लीला भंसाली
D) आदित्य चोपड़ा
उत्तर: B)
Q.09 हर साल भारतीय नौसेना दिवस कितने दिसंबर को मनाया जाता है?
A) 01 दिसंबर
B) 02 दिसंबर
C) 05 दिसंबर
D) 04 दिसंबर
उत्तर: D)
Q.10 राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नामित किया गया है?
A) राजीव लक्ष्मण करंदीकर
B) सुमन बेरी
C) स्तुति नारायण काकर
D) राजीव कुमार
उत्तर: A)
यह भी पढ़े:
04 दिसंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 04 December 2022
03 दिसंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 03 December 2022
02 दिसंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 02 December 2022
01 दिसंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 01 December 2022