09 दिसंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 09 December 2022

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

तो आइए, इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 09 दिसंबर 2022

Q.01 साल 1971 में भारत सरकार द्वारा बांग्लादेश की मान्यता को चिह्नित करने वाले ‘मैत्री दिवस’ की कौन सी वीं वर्षगांठ बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मनाई गई?

A) 51वीं

B) 50वीं

C) 49वीं

D) 52वीं

उत्तर: A)

Q.02 हाल ही में भारत रत्‍न डॉक्‍टर भीमराव आम्‍बेडकर जी का किस क्रम का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया?

A) 62वां

B) 67वां

C) 70वां

D) 65वां

उत्तर: B)

Q.03 भारत की कौन सी मशहूर अभिनेत्री FIFA World Cup 2022 की ट्राफी का अनावरण करेंगी?

A) दीपिका पादुकोण

B) कृति सेनन

C) माधुरी दीक्षित

D) रवीना टंडन

उत्तर: A)

Q.04 हाल ही में किस देश ने अपने नवीनतम परमाणु स्टील्थ बॉम्बर B-21 रेडर विमान का अनावरण किया?

A) फ्रांस

B) जर्मनी

C) चीन

D) अमेरिका

उत्तर: D)

Q.05 मध्य एशियाई देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के सम्मेलन की मेजबानी कौन से देश ने की?

A) कजाकिस्तान

B) उज्बेकिस्तान

C) भारत

D) तुर्कमेनिस्तान

उत्तर: C)

Q.06 भारत सरकार के स्वामित्व वाली दो रक्षा कंपनियों हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) को किसके द्वारा दुनिया की 100 शीर्ष रक्षा कंपनियों की सूची में शामिल किया गया?

A) यूनिसेफ

B) सिप्री – स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट

C) IAEA – अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी

D) DRDO

उत्तर: B)

Q.07 ग्रुप एम के वैश्विक अंत-वर्ष के पूर्वानुमान के अनुसार, 2023 में कौन सा देश ब्राजील को पीछे छोड़कर आठवां सबसे बड़ा विज्ञापन बाजार बन जाएगा?

A) अर्जेंटीना

B) कनाडा

C) भारत

D) मैक्सिको

उत्तर: C)

Q.08 सुकांत कदम ने पेरू पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में कौन सा पदक जीता?

A) रजत पदक

B) कांस्य पदक

C) कोई भी पुरस्कार नहीं

D) स्वर्ण पदक

उत्तर: D)

Q.09 किस IIT के शोधकर्ताओं ने समुद्री लहरों से बिजली उत्पन्न करने वाली तकनीक विकसित की?

A) IIT मुंबई

B) IIT मद्रास

C) IIT खड़गपुर

D) IIT रुड़की

उत्तर: B)

Q.10 हाल ही में किस जाने माने अर्थशास्त्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री का निधन हो गया?

A) योगेंद्र अलघ

B) अटल बिहारी वाजपेयी

C) जयराम सूरजेवाला

D) जगन मोहन रेड्डी

उत्तर: A)

यह भी पढ़े:

08 दिसंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 08 December 2022

07 दिसंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 07 December 2022

06 दिसंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 06 December 2022

05 दिसंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 05 December 2022

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय