आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।
तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।
इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।
तो आइए, इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।
हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 23 जनवरी 2023
Q.01 भारत के किस शहर में बनेगा देश का सबसे गहराई पर स्थित मेट्रो स्टेशन?
A) पुणे में
B) इंदौर में
C) जयपुर में
D) चेन्नई में
उत्तर: A)
Q.02 किस बैंक ने वित्तीय समावेशन के लक्ष्य को आगे बढ़ाने और समावेशी विकास का समर्थन करने में अपने योगदान के लिए प्रतिष्ठित समावेशी वित्त भारत पुरस्कार 2022 जीता?
A) पंजाब नेशनल बैंक
B) एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक
C) भारतीय स्टेट बैंक
D) ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक
उत्तर: D)
Q.03 एचआईवी एड्स पर जागरूकता बढ़ाने के लिए ओडिशा राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी ने राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (NACO) के नेतृत्व में किस स्टेडियम की ईस्ट गैलरी में ‘सबसे बड़ी मानव लाल रिबन श्रृंखला’ बनाई?
A) मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम
B) बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम
C) कलिंगा स्टेडियम
D) बिरसा मुंडा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम
उत्तर: C)
Q.04 नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया स्नूकर ओपन क्राउन 2023 कौन जीता?
A) सौरव कोठारी
B) लक्ष्मण रावत
C) आदित्य मेहता
D) संजय कुमार
उत्तर: B)
Q.05 जीवन आजाद लिमिटेड प्रीमियम भुगतान योजना की शुरुआत किसने की?
A) LIC ने
B) SBI ने
C) ICICI ने
D) SAHARA ने
उत्तर: A)
Q.06 भारत और मिस्र की सेनाओं के बीच अब तक का पहला संयुक्त अभ्यास साइक्लोन-I” राजस्थान के किस शहर में आयोजित किया जा रहा है?
A) जयपुर
B) जोधपुर
C) जैसलमेर
D) अजमेर
उत्तर: C)
Q.07 गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड में इस बार नौसेना की झांकी का फोकस क्या होगा?
A) सुदृढ़ भारत
B) युवा भारत
C) सुदृढ़ और महान भारत
D) ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘नारी शक्ति’
उत्तर: D)
Q.08 वेदांता समूह की कंपनी केयर्न ऑयल एंड गैस ने किसको अपना नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की है?
A) शांतनु नारायण
B) निक वॉकर
C) अरविंद कृष्णा
D) पारस अग्रवाल
उत्तर: B)
Q.09 भारतीय नौसेना ने किस श्रेणी की पांचवीं पनडुब्बी वागीर के परिचालन की शुरुआत की?
A) अकुला श्रेणी
B) विक्टर श्रेणी
C) कलवारी श्रेणी
D) स्कार्पिन श्रेणी
उत्तर: C)
Q.10 किस बैंक ने रूसी संयुक्त उद्यम में एसबीआई को संपूर्ण 40% शेयरधारिता स्थानांतरित की?
A) केनरा बैंक
B) पंजाब नेशनल बैंक
C) ICICI बैंक
D) बैंक ऑफ बड़ौदा
उत्तर: A)
यह भी पढ़े:
22 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 22 January 2023
21 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 21 January 2023
20 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 20 January 2023
19 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 19 January 2023