Current Affairs In Hindi – 24 अप्रैल 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

Current Affairs In Hindi – 24 अप्रैल 2023

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 24 अप्रैल 2023

Q.01 लंदन में स्थित परामर्श आधारित कंसल्टेंसी हेनली एंड पार्टनर्स की एक हाल की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क सिटी को 2023 में दुनिया के सबसे अमीर शहर का दर्जा दिया गया भारत का मुंबई शहर किस स्थान पर रहा?

A) 21वें

B) 25वें

C) 20वें

D) 30वें

उत्तर: A

Q.02 क्षा मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) कंपनी के अगले अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) के रूप में किसे नामित किया गया है?

A) संजीव सिंह

B) ए माधवराव

C) आर.के. भदौरिया

D) सुजीत शाह

उत्तर: B

Q.03 मूल्य के मामले में फरवरी 2023 में भारत का सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता देश कौन रहा?

A) सऊदी अरब

B) यूएई

C) रूस

D) ईरान

उत्तर: C

Q.04 सूडान में हुई हिंसा मैं एक भारतीय समेत तीन सौ से अधिक लोगों की जान चली गई, तत्पश्चात भारतीयों से संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए शुक्रवार को नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई सूडान की राजधानी कहां है?

A) काहिरा

B) त्रिपोली

C) जुबा

D) खार्तूम

उत्तर: D

Q.05 केन्‍द्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने भारत के किस राज्य में 254, 4जी मोबाइल टावर राष्‍ट्र को समर्पित किए?

A) अरुणाचल प्रदेश

B) असम

C) नागालैंड

D) मणिपुर

उत्तर: A

Q.06 मंत्रालय (MoCA) ने भारत के क्षेत्रीय क्षेत्रों तक पहुंच को बढ़ाने के लिए रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (RCS) – उड़े देश का आम नागरिक (UDAN) के पांचवें चरण को शुरू किया। उड़े देश का आम नागरिक योजना की शुरुआत कब की गई थी?

A) 2015

B) 2016

C) 2017

D) 2018

उत्तर: B

Q.07 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में भारत की पहली ‘वॉटर मेट्रो रेल सेवा’ का लोकार्पण किया। यह मेट्रो रेल सेवा केरल के किस झील में चलाई जाएगी, जोकि केरल की सबसे बड़ी झील है?

A) पुन्नमदा झील

B) अष्टमुडी झील

C) पेइपद झील

D) वेम्बनाड

उत्तर: D

Q.08 सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन पर शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (यूएई) में उनके नाम पर एक स्टैंड का नाम रखा गया। यूएई की राजधानी कहां है?

A) रियाद

B) पेरिस

C) आबू धाबी

D) दोहा

उत्तर: C

Q.09 24 अप्रैल 2023 को केशवानंद भारती केस ने अपने 50 साल पूरे किए केशवानंद भारती किस राज्य से संबंध रखते हैं?

A) तमिलनाडु

B) केरल

C) आंध्र प्रदेश

D) कर्नाटक

उत्तर: B

Q.10 रतन टाटा को ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से किया गया सम्मानित किया गया ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कहां है?

A) कैनबरा

B) वेलिंग्टन

C) पेरिस

D) मोरक्को

उत्तर: A

यह भी पढ़े:

Current Affairs In Hindi – 23 अप्रैल 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

भारत में जल निकायों की पहली गणना | First census of water bodies in India

बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम में जरूर जुड़े – Join Telegram

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण तथ्य, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होने के साथ-साथ ज्ञानवर्धक होते हैं, उनका विस्तृत विश्लेषण किया जाता है, इसलिए उन्हें एक बार पढ़ने की कोशिश जरूर करें।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय