हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 27 अप्रैल 2023
Q.01 चेन्नई (तमिलनाडु) स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास किस देश में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय परिसर स्थापित करने के लिए तैयार है और अक्टूबर 2023 में कक्षाएं शुरू करने की योजना भी है?
A) तंजानिया
B) मोजाम्बिक
C) केन्या
D) जाम्बिया
उत्तर: A
Q.02 हाल ही में किस देश में गर्भपात गोली को मंजूरी दी गई है?
A) संयुक्त राज्य अमेरिका
B) जापान
C) फ्रांस
D) कनाडा
उत्तर: B
Q.03 हाल ही में मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू किस देश के 22वें राष्ट्रपति बने हैं?
A) नेपाल
B) इंडोनेशिया
C) सऊदी अरब
D) बांग्लादेश
उत्तर: D
Q.04 हाल ही में किस देश की रिजर्व बैंक ने मुद्रा की मूल्य गिरावट के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए सोने से बैकअप डिजिटल मुद्रा लाने की योजना घोषित की है?
A) दक्षिण अफ्रीका
B) बोत्सवाना
C) जिंबाब्वे
D) मोजांबिक
उत्तर: C
Q.05 पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे पंजाब के सबसे युवा और उम्रदराज मुख्यमंत्री रहे। प्रकाश सिंह बादल कितनी बार पंजाब के मुख्यमंत्री बने?
A) 2
B) 5
C) 3
D) 4
उत्तर: B
Q.06 कचरे से बायोडीजल उत्पादित करने के उद्देश्य से बेल्जियम की कंपनी वीटो, उत्तर प्रदेश के किस शहर में प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगी?
A) लखनऊ
B) वाराणसी
C) काशी
D) अयोध्या
उत्तर: D
Q.07 जूपिटर, जोकि एक नियोबैंक है, ने भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) से एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) लाइसेंस प्राप्त किया है। जूपिटर की स्थापना कब हुई थी?
A) 2019
B) 2020
C) 2021
D) 2022
उत्तर: A
Q.08 परमाणु ऊर्जा के खतरों और चेरनोबिल आपदा के परिणामों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय चेरनोबिल आपदा स्मिृति दिवस’ (International Chernobyl Disaster Remembrance Day) कब मनाया जाता है?
A) 25 अप्रैल
B) 26 अप्रैल
C) 27 अप्रैल
D) 21 अप्रैल
उत्तर: B
Q.09 एसबीआई ने मुंबई के बीकेसी क्षेत्र में स्टार्टअप के लिए विशेष रूप से चौथी शाखा खोली है, जिसका मुख्य उद्देश्य स्टार्टअप को उनकी यात्रा के दौरान उनके व्यवसाय इकाई स्थापित करने से लेकर IPO और FPO का आयोजन करने तक संपूर्ण सहायता प्रदान करना है। एसबीआई के चेयरमैन कौन हैं?
A) इला तिवारी
B) रंजन प्रसाद
C) दिनेश खरा
D) संजीव कुमार
उत्तर: C
Q.10 SIPRI द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक सैन्य खर्च 2022 में भारत किस स्थान पर रहा?
A) पहले
B) दूसरे
C) तीसरे
D) चौथे
उत्तर: D
यह भी पढ़े:
भारत में जल निकायों की पहली गणना | First census of water bodies in India
गुड फ्राइडे समझौता क्या है? गुड फ्राइडे समझौते का विश्लेषण
बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम में जरूर जुड़े – Join Telegram
हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs
आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।
तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।
इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण तथ्य, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होने के साथ-साथ ज्ञानवर्धक होते हैं, उनका विस्तृत विश्लेषण किया जाता है, इसलिए उन्हें एक बार पढ़ने की कोशिश जरूर करें।