Current Affairs In Hindi – 28 अप्रैल 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

Current Affairs In Hindi – 28 अप्रैल 2023

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 28 अप्रैल 2023

Q.01 सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों के राष्ट्रीय संगठन नैसकॉम (Nasscom) के अगले चेयरपर्सन के तौर पर किसे चुना गया है?

A) अनंत माहेश्वरी

B) रविशंकर शुक्ल

C) रजनीश कुमार

D) संजीव सिंह

उत्तर: A

Q.02 दुबई में वैश्विक शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदर्शनी (GETEX) में ‘इंडिया पेविलियन’ का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?

A) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

B) डॉक्टर अमन पुरी

C) संतोष सिन्हा

D) राजीव कुमार

उत्तर: B

Q.03 तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा को 26 अप्रैल 2023 को रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया। रेमन मैग्सेसे पुरस्कार किस देश के राष्ट्रपति की याद में दिया जाता है?

A) सिंगापुर

B) मलेशिया

C) फिलीपींस

D) जापान

उत्तर: C

Q.04 तीसरे इन पर्सन क्वाड समिति की मेजबानी कौन सा देश करेगा?

A) भारत

B) जापान

C) अमेरिका

D) ऑस्ट्रेलिया

उत्तर: D

Q.05 सूचना और संचार प्रौद्योगिकी में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के के उद्देश्य से हर साल सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) दिवस कब मनाया जाता है?

A) अप्रैल के चौथे गुरुवार

B) अप्रैल के चौथे मंगलवार

C) अप्रैल के चौथे शुक्रवार

D) अप्रैल के चौथे सोमवार

उत्तर: A

Q.06 टेलुगु एसोसिएशन ऑफ लंदन ने किस देश के जाने-माने सर्जन डॉ. रघु राम पिल्लारिसेट्टी को जीवन काल सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया है?

A) श्रीलंका

B) पाकिस्तान

C) भारत

D) अमेरिका

उत्तर: C

Q.07 अक्टूबर 2023 में गोवा में राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किसके द्वारा किया जाएगा?

A) मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत

B) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

C) गृह मंत्री अमित शाह

D) खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

उत्तर: B

Q.08 वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नई दिल्ली के प्रगति मैदान में वन अर्थ वन हेल्थ – एडवांटेज हेल्थकेयर इंडिया – 2023 का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?

A) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

B) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

C) गृह मंत्री अमित शाह

D) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया

उत्तर: A

Q.09 साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई) के अध्यक्ष के रूप में बिना विरोध के किसने चुनाव जीता है?

A) जय शाह

B) पंकज आडवाणी

C) पंकज सिंह

D) दामोदर दाहिया

उत्तर: C

Q.10 रेल मंत्रालय के तहत एक मिड-कैप कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को ‘मिनिरत्न’ श्रेणी से ‘नवरत्न’ केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (सीपीएसई) का दर्जा दिया गया है भारत में कुल कितनी नवरत्न कंपनियां हैं?

A) 10

B) 12

C) 14

D) 15

उत्तर: D

यह भी पढ़े:

Current Affairs In Hindi – 27 अप्रैल 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

भारत में जल निकायों की पहली गणना | First census of water bodies in India

बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम में जरूर जुड़े – Join Telegram

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण तथ्य, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होने के साथ-साथ ज्ञानवर्धक होते हैं, उनका विस्तृत विश्लेषण किया जाता है, इसलिए उन्हें एक बार पढ़ने की कोशिश जरूर करें।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय