24 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 24 January 2023

Current Affairs of 24 January 2023

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

तो आइए, इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 24 जनवरी 2023

Q.01 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पराक्रम दिवस के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 21 परम वीर चक्र पुरस्कार विजेताओं के नाम पर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कितने अनाम द्वीपों का नामकरण किया?

A) 20

B) 19

C) 21

D) 15

उत्तर: C)

Q.02 भारत में 23 जनवरी के दिन किस स्वतंत्रता सेनानी के जयंती के उपलक्ष में पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है?

A) नेताजी सुभाष चंद्र बोस

B) सरदार वल्लभ भाई पटेल

C) महात्मा गांधी

D) भगत सिंह

उत्तर: A)

Q.03 विद्यार्थियों के लिए सुनहरा भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम उठाते हुए किस राज्य ने School of Eminence प्रोजेक्ट के लिए 200 करोड़ रुपये का बजट रखा है?

A) केरल

B) सिक्किम

C) पंजाब

D) महाराष्ट्र

उत्तर: C)

Q.04 केंद्र सरकार ने किस साम्राज्य के चराइदेव ‘मैदाम’ को विश्व धरोहर स्थल के रूप में नामित करने के लिए यूनेस्को को एक प्रस्ताव भेजने का फैसला किया है?

A) हर्ष साम्राज्य

B) मराठा साम्राज्य

C) नंद साम्राज्य

D) अहोम साम्राज्य

उत्तर: D)

Q.05 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य के कालाबुरगी जिले में बंजारा (लंबानी) समुदाय के पांच परिवारों को प्रतीकात्मक रूप से हक्कू पत्र (भूमि स्वामित्व विलेख) वितरित किए?

A) छत्तीसगढ़

B) तमिलनाडु

C) कर्नाटक

D) पश्चिम बंगाल

उत्तर: C)

Q.06 भारतीय नौसेना ने किस राज्य के काकीनाडा के पास भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना के साथ छह दिवसीय मेगा सैन्य अभ्यास किया?

A) आंध्र प्रदेश

B) तमिलनाडु

C) गुजरात

D) केरल

उत्तर: A)

Q.07 ओडिशा में ‘अंतर्राष्ट्रीय शिल्प शिखर सम्मेलन’ का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?

A) राज्यपाल गणेशी लाल

B) मुख्यमंत्री नवीन पटनायक

C) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

D) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

उत्तर: B)

Q.08 इंडिया ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप में महिला एकल फाइनल कौन जीती?

A) तान्या हेमंत

B) कैरोलिना मारिन

C) अन सियंग

D) महूर शहजाद

उत्तर: C)

Q.09 नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अगले महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

A) राजीव कुमार

B) विक्रम देव दत्त

C) रजनीश कुमार

D) ए. के. माहेश्वरी

उत्तर: B)

Q.10 ऑनलाइन पेमेंट और ट्रांजैक्शन सर्विस उपलब्ध कराने वाले किस प्लेटफॉर्म को 12 बिलियन डॉलर से ज्यादा की वैल्युएशन पर जनरल अटलांटिक द्वारा 350 मिलियन डॉलर की फंडिंग प्राप्त हुई है?

A) Google Pay

B) Paytm

C) Freecharge

D) फोनपे (PhonePe)

उत्तर: D)

यह भी पढ़े:

23 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 23 January 2023

22 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 22 January 2023

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय