25 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 25 January 2023

Current Affairs of 25 January 2023

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

तो आइए, इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 25 जनवरी 2023

Q.01 किसके द्वारा लिखित पुस्तक “इंडियाज नॉलेज सुप्रीमेसी: द न्यू डॉन” का विमोचन किया गया?

A) डॉ अश्विन फर्नांडीस

B) अमिताव घोष

C) चेतन भगत

D) डॉ. वेदप्रताप वैदिक

उत्तर: A)

Q.02 अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन ने भारत के पहले एसटीईएम इनोवेशन एंड लर्निंग सेंटर का उद्घाटन कहां किया?

A) जयपुर में

B) इंदौर में

C) चेन्नई में

D) रांची में

उत्तर: C)

Q.03 लड़कियों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनाने के लिए हर साल कितने जनवरी को भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) मनाया जाता है?

A) 20 जनवरी

B) 25 जनवरी

C) 23 जनवरी

D) 24 जनवरी

उत्तर: D)

Q.04 आईसीसी ने साल 2022 की सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला टी20 टीम में कितने भारतीय पुरुष और महिला खिलाड़ियों को स्थान दिया?

A) 2 पुरुष 1 महिला

B) 1 पुरुष 2 महिला

C) 3 पुरुष 4 महिला

D) 3 पुरुष 3 महिला

उत्तर: C)

Q.05 वैश्विक शांति और सतत विकास लाने में शिक्षा की भूमिका का जश्न मनाने के लिए हर साल कितने जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (International Day of Education) मनाया जाता है?

A) 22 जनवरी

B) 21 जनवरी

C) 23 जनवरी

D) 24 जनवरी

उत्तर: D)

Q.06 नई दिल्ली में एक समारोह में 11 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार किसके द्वारा प्रदान किए गए?

A) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

B) खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

C) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

D) महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी

उत्तर: A)

Q.07 वर्ष 2023 के लिए आपदा प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए किन दो राज्यों को सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार-2023 के लिए चयनित किया गया है?

A) ओडिशा और त्रिपुरा

B) ओडिशा और मिजोरम

C) मिजोरम और असम

D) मेघालय और अरुणाचल प्रदेश

उत्तर: B)

Q.08 किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा राज्य को जलविद्युत, हाईड्रोजन और सौर ऊर्जा का दोहन करने और वर्ष 2025 तक देश का पहला हरित राज्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है?

A) छत्तीसगढ़

B) तेलंगाना

C) हिमाचल प्रदेश

D) असम

उत्तर: C)

Q.09 किसके द्वारा हॉकी के विकास के लिए JSP फाउंडेशन और पुरुषों के विश्व कप लुसाने, स्विट्जरलैंड के साथ साझेदारी की गई?

A) संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO)

B) अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH)

C) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)

D) यूरोपीय यूनियन (EU)

उत्तर: B)

Q.10 किसके द्वारा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 14 अंको वाला विशिष्ट भूमि पार्सल पहचान संख्या (ULPIN) का शुभारंभ किया गया?

A) उपराज्यपाल आर के माथुर

B) गृह मंत्री अमित शाह

C) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

D) खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

उत्तर: A)

यह भी पढ़े:

24 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 24 January 2023

23 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 23 January 2023

22 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 22 January 2023

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय