हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 28 मार्च 2023
Q.01 हाल ही में “कॉल बिफोर यू डिग” नामक एक ऐप किसके द्वारा लॉन्च किया गया है, जिसका उद्देश्य अंडरग्राउंड यूटिलिटी एसेट्स जैसे ऑप्टिकल फाइबर केबल को नुकसान पहुंचाने वाले अनुयोजित खोदाई बचाना है?
A) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
B) सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर
C) गृह मंत्री अमित शाह
D) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
उत्तर: A
Q.02 अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस के उपलक्ष्य में, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने अरावली पर्वत श्रृंखला के कितने राज्यों में अरावली पर्यावरणीय पर्दा परियोजना का अनावरण किया, जिसका उद्देश्य अरावली पहाड़ी श्रृंखला के आस-पास के 5 किलोमीटर क्षेत्र को हरा भरा बनाना है?
A) 5
B) 4
C) 2
D) 6
उत्तर: B
Q.03 भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की एक वैज्ञानिक टीम ने किस राज्य के कुद्दालोर तट से एक नई प्रजाति की मॉरे ईल मछली का खोज किया है, जिसे “जिमनोथोरैक्स तमिलनाडूएंसिस” या “तमिलनाडु ब्राउन मोरे ईल” के नाम से जाना जाएगा?
A) केरल
B) आंध्र प्रदेश
C) गुजरात
D) तमिलनाडु
उत्तर: D
Q.04 ICICI Lombard General Insurance ने स्वास्थ्य बीमा धारकों के लिए सुविधायुक्त कौन सा फीचर लॉन्च किया है?
A) नो कैश
B) कैशललैस फ्यूचर
C) एनीव्हेयर कैशललैस
D) नो कैश रिक्वायर्ड
उत्तर: C
Q.05 भारतीय सेना और वायु सेना ने किस क्षेत्र में ‘वायु प्रहार’ नामक 96 घंटे का बहु-डोमेन वायु और भूमि अभ्यास किया, जिसका उद्देश्य ऊंचाई वाले युद्ध क्षेत्रों में हवाई हमलों के समय थल सेना की गतिविधियों के संचालन की क्षमता में वृद्धि करना और आकस्मिक कार्यों को अंजाम देने की प्रणाली में तीव्रता लाना है?
A) पूर्वी क्षेत्र
B) पश्चिमी क्षेत्र
C) मध्य क्षेत्र
D) दक्षिणी क्षेत्र
उत्तर: A
Q.06 महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय महिलाओं ने कितने स्वर्ण पदक जीते?
A) 3
B) 6
C) 2
D) 4
उत्तर: D
Q.07 जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने आजार नामक शीर्षक में एक ईमानदार और स्पष्टवादी आत्मकथा लिखी है। यह पुस्तक 5 अप्रैल को कहां से लांच की जाएगी?
A) अमेठी
B) वाराणसी
C) नई दिल्ली
D) मुंबई
उत्तर: C
Q.08 लेखक एमटी वासुदेवन नायर को किस राज्य के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है?
A) कर्नाटक
B) केरल
C) पंजाब
D) तमिलनाडु
उत्तर: B
Q.09 न्यूरोलॉजिकल कंडीशन एपिलेप्सी से जुड़े सामाजिक स्टिग्मा को कम करने और समझ बढ़ाने के उद्देश्य से हर साल कितने मार्च को पर्पल डे ऑफ़ एपिलेप्सी अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है?
A) 23 मार्च
B) 28 मार्च
C) 25 मार्च
D) 26 मार्च
उत्तर: D
Q.10 किस केंद्रीय मंत्री ने कर्नाटक में 103 फीट ऊंचा तिरंगा फहराकर ‘गोरता शहीद स्मारक’ का उद्घाटन किया?
A) गृह मंत्री अमित शाह
B) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
C) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
D) खेल मंत्री अनुराग ठाकुर
उत्तर: A
यह भी पढ़े:
Current Affairs In Hindi – 27 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
समुद्री शैवाल क्या है? समुद्री शैवाल के लाभ, उपयोग और महत्व
हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs
आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।
तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।
इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।