Current Affairs In Hindi – 08 अप्रैल 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

Current Affairs In Hindi – 08 अप्रैल 2023

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 08 अप्रैल 2023

Q.01 वैश्विक स्वास्थ्य और कल्याण को सुधारने के लिए सरकारों, संगठनों और व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हर साल 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है विश्व स्वास्थ्य दिवस 2023 की थीम क्या है?

A) Health For All

B) Health For Us

C) Health For Worlds

D) Health For Everyone

उत्तर: A

Q.02 हाल ही में किस देश को 1 जनवरी 2024 से शुरू होने वाले 4 साल के कार्यकाल के लिए संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च सांख्यिकी निकाय के लिए चुना गया है?

A) ब्राजील

B) भारत

C) पाकिस्तान

D) श्रीलंका

उत्तर: B

Q.03 हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद के नरनपुरा में तांबे से बनी 54 फिट ऊंची भगवान हनुमान की प्रतिमा का अनावरण किसके द्वारा किया गया?

A) नरेंद्र मोदी

B) द्रौपदी मुर्मू

C) अमित शाह

D) भूपेंद्रभाई पटेल

उत्तर: C

Q.04 भारतीय सेना की किस कमांड ने, जो कि भारत की एकमात्र त्रि-सेवा इकाई है, ने कवच नामक एक सहयोगी सैन्य अभ्यास किया है?

A) दक्षिणी कमान पुणे

B) सेना प्रशिक्षण कमान शिमला

C) पश्चिमी कमान चंडीमंदिर

D) अंडमान और निकोबार कमांड

उत्तर: D

Q.05 राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

A) मनोहर सिंह

B) कलिकेश नारायण सिंह देव

C) रविचंद्रन साहनी

D) विनोद रॉय

उत्तर: B

Q.06 एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) द्वारा जारी 2022 के आंकड़े के अनुसार भारत का कौन सा हवाई अड्डा दुनिया का नौवा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा बताया गया है?

A) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा – नई दिल्ली

B) छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा – मुंबई

C) बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा – नागपुर

D) राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा -हैदराबाद

उत्तर: A

Q.07 2023 के लिए TIME100 पोल का विजेता किसे चुना गया है?

A) अमिताभ बच्चन

B) प्रिंस हैरी

C) शाहरुख खान

D) लियोनेल मेसी

उत्तर: C

Q.08 हाल ही में किस राज्य के प्रसिद्ध मर्चा चावल (काली मिर्च की तरह दिखने वाले) को सरकार ने जीआई टैग दिया है?

A) मध्य प्रदेश

B) राजस्थान

C) बिहार

D) छत्तीसगढ़

उत्तर: C

Q.09 हाल ही में किस राज्य के सुगंधित नागरी दुबराज चावल को भौगोलिक संकेत यानी कि जीआई टैग प्राप्त हुआ है?

A) मध्य प्रदेश

B) छत्तीसगढ़

C) झारखंड

D) बिहार

उत्तर: B

Q.10 हाल ही में किस राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का 06 अप्रैल 2023 को 57 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

A) झारखंड

B) बिहार

C) पश्चिम बंगाल

D) छत्तीसगढ़

उत्तर: A

यह भी पढ़े:

Current Affairs In Hindi – 07 अप्रैल 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

किस कानून के तहत किसी सांसद या विधायक की सदस्यता रद्द की जा सकती है? समझिए सरल शब्दों में

बेहतर जानकारी और निरंतर अपडेट रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम में जरूर जुड़े – Join Telegram

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण तथ्य, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होने के साथ-साथ ज्ञानवर्धक होते हैं, उनका विस्तृत विश्लेषण किया जाता है, इसलिए उन्हें एक बार पढ़ने की कोशिश जरूर करें।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय