22 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 22 January 2023

Current Affairs of 22 January 2023

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

तो आइए, इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 22 जनवरी 2023

Q.01 किसके द्वारा भारत में Girls4Tech STEM पहल के दूसरे फेज की शुरुआत की गई?

A) VISA

B) Mastercard

C) Rupay Card

D) SBI

उत्तर: B)

Q.02 चौथी औद्योगिक क्रांति के लिए डब्ल्यूईएफ (विश्व आर्थिक मंच) का केंद्र कहां स्थापित किया जाएगा?

A) हैदराबाद

B) मुंबई

C) भोपाल

D) चेन्नई

उत्तर: A)

Q.03 वर्ष 2022 के लिए सर्वश्रेष्ठ बैंकों के सर्वेक्षण में सर्वश्रेष्ठ लघु बैंक का पुरस्कार कौन सा बैंक जीता है?

A) इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड

B) उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड

C) तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड

D) एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड

उत्तर: C)

Q.04 तिब्बत के मेडोग में चीन की प्रस्तावित 60,000 मेगावाट जलविद्युत परियोजना भारत के किस राज्य के ऊपरी सियांग जिले में प्रस्तावित जलविद्युत परियोजना के डिजाइन को प्रभावित कर रही है?

A) अरुणाचल प्रदेश

B) सिक्किम

C) हिमाचल प्रदेश

D) उत्तराखंड

उत्तर: A)

Q.05 किस देश की पीएम जैसिंडा अर्डर्न ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है?

A) ऑस्ट्रेलिया

B) न्यूजीलैंड

C) बांग्लादेश

D) नेपाल

उत्तर: B)

Q.06 भारती एयरटेल हैदराबाद में हाइपरस्केल डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए कितने करोड़ रुपये का निवेश करेगी?

A) 1000 करोड़ रुपये

B) 2000 करोड़ रुपये

C) 100 करोड़ रुपये

D) 1500 करोड़ रुपये

उत्तर: B)

Q.07 हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के किस महान बल्लेबाज ने क्रिकेट के हर प्रारूप को अलविदा कह दिया?

A) ए बी डीविलियर्स

B) फाफ डु प्लेसिस

C) क्विंटन डी कॉक

D) हाशिम अमला

उत्तर: D)

Q.08 किसने शुद्ध शून्य उत्सर्जन को हासिल करने, प्रकृति को नुकसान से बचाने और 2050 तक जैव विविधता की बहाली करने की दिशा में हर साल 3 ट्रिलियन डॉलर की जरूरत को पूरा करने के लिए ‘गिविंग टू एम्प्लिफाई अर्थ एक्शन (जीएईए)’ के रूप में एक नई पहल शुरू की है?

A) World Bank

B) IMF

C) WEF

D) ADB

उत्तर: C)

Q.09 जी-20 के तहत टी-20 (थिंक-20) की दो दिनी बैठक का समापन अभी हाल ही में कहां हुआ?

A) भोपाल

B) इंदौर

C) जयपुर

D) गुजरात

उत्तर: A)

Q.10 किसने Palborest ब्रांड के तहत उन्नत स्तन कैंसर चिकित्सा के लिए संकेतित ‘दुनिया की पहली’ जेनेरिक Palbociclib टैबलेट लॉन्च की?

A) Cipla Ltd.

B) MSN Group

C) Abbott India Ltd.

D) Lupin Ltd.

उत्तर: B)

यह भी पढ़े:

21 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 21 January 2023

20 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 20 january 2023

19 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 19 January 2023

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय