27 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 27 January 2023

Current Affairs of 27 January 2023

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

तो आइए, इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 27 जनवरी 2023

Q.01 कहां की ग्रैंड मस्जिद रोड में अब दुनिया की सबसे लंबी सुलेख पेंटिंग (कैलीग्राफिक म्यूरल) है?

A) मक्का

B) दिल्ली जामा मस्जिद

C) पैगम्बर मस्जिद, मदीना

D) शेख जायद मस्जिद

उत्तर: A)

Q.02 किस योजना ने एक कैलेंडर वर्ष में 10 मिलियन नामांकन चिह्न (प्लान लिया जाने का आंकड़ा) हासिल किया है?

A) प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

B) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

C) अटल पेंशन योजना

D) प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

उत्तर: C)

Q.03 वायुसेना के किस पूर्व उप प्रमुख का हाल ही में 61 वर्ष की उम्र में निधन हो गया?

A) एयर मार्शल संदीप सिंह

B) एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा

C) एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया

D) एयर मार्शल विवेक राम चौधरी

उत्तर: B)

Q.04 किसे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद (IIM-A) का नया निदेशक नियुक्त किया गया है?

A)

B) प्रोफ़ेसर भरत भास्कर

C) हिमांशु राय

D) अशोक बनर्जी

उत्तर: B)

Q.05 भारत का किस सबसे बड़ा स्मॉल फाइनेंस बैंक, ने क्रेडिट कार्ड उद्योग में अपनी तरह का पहला प्लेटफॉर्म – स्वाइपअप प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की घोषणा की?

A) इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड

B) उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड

C) एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड

D) कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड

उत्तर: C)

Q.06 किस भारतीय फिल्म का सॉन्ग नाटू-नाटू ऑफिशियल तौर पर बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर की रेस में शामिल हो गया है?

A) गंगूबाई काठियावाड़ी

B) ब्रह्मास्त्र

C) आरआरआर

D) दृश्यम टू

उत्तर: C)

Q.07 हर साल कितने जनवरी को भारत में नेशनल वोटर्स डे यानी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है?

A) 26 जनवरी

B) 27 जनवरी

C) 25 जनवरी

D) 20 जनवरी

उत्तर: C)

Q.08 केंद्र सरकार ने Co-WIN प्लेटफॉर्म की सफलता के बाद अब गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण और टीकाकरण के उद्देश्य से किस नाम से नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है?

A) F-WIN

B) M-Win

C) G-WIN

D) U-WIN

उत्तर: D)

Q.09 भविष्य के मंगल अभियानों के लिए कौन सा देश परमाणु इंजन का परीक्षण करेगा?

A) चीन

B) रूस

C) अमेरिका

D) जापान

उत्तर: C)

Q.10 फील्ड म्यूजियम के वैज्ञानिकों ने अंटार्कटिका में कितने पाउंड के बड़े उल्कापिंड की खोज की?

A) 17 पाउंड

B) 10 पाउंड

C) 20 पाउंड

D) 30 पाउंड

उत्तर: A)

यह भी पढ़े:

26 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 26 January 2023

25 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 25 January 2023

24 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 24 January 2023

पेले का जीवन परिचय, उनकी प्रतिभा और उनकी उपलब्धियों के प्रति लोगों का प्यार और सम्मान और उनसे जुड़े कुछ रोचक किस्से

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय