किन कारणों की वजह से पेनी स्टॉक्स रिस्की होते हैं ? समझिए यहां

आज के इस लेख में हम पेनी स्टॉक्स के रिस्की होने के कारणों – Reasons why penny stocks are risky के बारे में जानेंगे कि पेनी स्टॉक्स इतने रिस्की क्यों होते हैं?

तो आइए जानते हैं….

पेनी स्टॉक्स के रिस्की होने के कारण – Why Penny Stocks Are Risky

जानकारी का अभाव होना – lack of knowledge

अगर आप किसी भी पेनी शेयर के बारे में गूगल में जानकारी ढूंढेंगे, तो आपको उसके बिजनेस और मैनेजमेंट के बारे में बहुत कम जानकारी मिलेगी। ऐसे शेयर न्यूज़ में केवल तब आते हैं, जब कंपनी ने किसी बड़े प्रोजेक्ट का अनाउंसमेंट किया होता है या शेयर में अचानक तेजी आना चालू होती है। आप ऐसा हर एक छोटे शेयर में देखेंगे कि उसके बारे में रिसर्च करते समय आपको बहुत कम जानकारी मिलेगी। यही कारण है कि पेनी स्टॉक्स पर भरोसा करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

कम लिक्विडिटी – low liquidity

लिक्विडिटी का मतलब होता है, किसी भी शेयर को कितनी आसानी से खरीदा और बेचा जा सकता है। अगर लिक्विडिटी ज्यादा होती है, तो आप किसी भी शेयर को आसानी से खरीद व बेच सकते हैं। सबसे ज्यादा लिक्विडिटी ब्लू चिप कंपनियों (सेंसेक्स या Nifty 50 कंपनियों की होती है, क्योंकि इनमें बहुत सारे निवेशकों ने पैसा लगाया हुआ होता है) की होती है।

जबकि इसके विपरीत पेनी स्टॉक्स की लिक्विडिटी बहुत ही कम होती है, क्योंकि इनके बारे में ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं होता है। इसलिए वह किसी सस्ते शेयर को खरीद तो लेते हैं, लेकिन उसे बेच नहीं पाते, क्योंकि उसमें अपर सर्किट या लोअर सर्किट लगते रहते हैं और इस प्रकार से एक आम निवेशक का पैसा फंस जाता है।

ज्यादा वोलैटिलिटी – high volatility

वोलैटिलिटी का मतलब होता है, किसी भी शेयर का दाम कितना ज्यादा ऊपर-नीचे होता है। अगर किसी शेयर का चार्ट बिल्कुल स्मूथ तरीके से चलता है, तो वह बहुत कम वोलेटाइल है। ऐसे ज्यादतर पेनी स्टॉक्स होते हैं, क्योंकि उन्हें खरीदने और बेचने वालों की संख्या बहुत कम होती है।

ऑपरेटर के द्वारा दाम बढ़ाना या घटाना – price increase or decrease by operator

किसी से छोटी कंपनी के शेयर को ऑपरेट करना बहुत आसान होता है। शेयर को ऑपरेट करने का मतलब है कि कोई भी बड़ा इन्वेस्टर एक साथ बहुत सारे पैसे अगर किसी पेनी स्टॉक में लगा देगा, तो स्टॉक का प्राइस अचानक से बढ़ने लगेगा और ऐसे में लोग भी उसकी तरफ आकर्षित होने लगेंगे। कई बार तो ऐसे स्टॉक्स का बेवजह बहुत सारा प्रमोशन किया जाता है। जैसे- यूट्यूब पर एडवर्टाइजमेंट चलाकर या फिर न्यूज़ आर्टिकल लिखने वाली वेबसाइट को पैसे देकर।

पेनी स्टॉक्स में निवेश करते समय किन बातों का रखें ध्यान – What are the things to keep in mind while investing in penny stocks ?

पेनी स्टॉक्स में निवेश करते समय लोग बहुत सारी गलतियां करते हैं, जो उन्हें कंगाल कर देती है। हालांकि, अगर आप समझदारी से निवेश करते हैं, तो शेयर बाजार से आपको करोड़पति होने से कोई रोक नहीं सकता और वहीं अगर आपने दूसरों से टिप्स लेकर या फिर खुद से बिना कोई रिसर्च किए हुए पेनी स्टॉक्स में निवेश करने की कोशिश की, तो आपको अधिकांशतः नुकसान ही होगा। फिर आप भी सब की तरह यहीं बोलेंगे की शेयर बाजार जुआ है।

लेकिन ऐसा कुछ नहीं है, क्योंकि आप ऐसे हजारों लोगों को देख सकते हैं, जिन्होंने सिर्फ शेयर मार्केट में निवेश करके अपना-अपना इतना बड़ा साम्राज्य बना लिया है। यानी कि बहुत अमीर हो गए हैं, जैसे- राकेश झुनझुनवाला, राधाकृष्ण दमानी, रामदेव अग्रवाल ….. आदि।

यह सभी ऐसे उदाहरण हैं, जो यह बताते हैं कि शेयर बाजार आपको एक मौका देता है अमीर बनने का, क्योंकि आप यहां स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के बिजनेस के जरिए देश की इकोनॉमी में योगदान देते हैं, लेकिन क्या आपको लगता है कि ये पेनी स्टॉक्स खरीदते होंगे? क्या आपको लगता है कि एक सफल निवेशक केवल इसलिए शेयर खरीदता है, क्योंकि उसके दाम कम हैं।

एक सफल निवेशक कभी भी किसी पेनी स्टॉक्स को सिर्फ इसलिए नहीं खरीदता है कि उसका दाम कम है, बल्कि वह इसलिए खरीदता है, क्योंकि उसे उस कंपनी के भविष्य में बड़ा होने का पोटेंशियल दिखता है और यह पोटेंशियल देखने के लिए आपको किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले उसका फंडामेंटल एनालिसिस करना जरुरी होता है।

यह भी पढ़े:

किन कारणों की वजह से शेयर मार्केट क्रैश होता है ? जानिए यहां……

कैसे तय होती है पेट्रोल और डीजल की कीमतें ? साथ ही जानिए, किस सेक्टर में पेट्रोल और डीजल की कितनी खपत होती है ?

Shri Sammed Shikharji: जैन धर्म के पवित्र तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखरजी को लेकर विवाद, उसका महत्व और उसकी मान्यताएं

क्रिसमस क्यों मनाया जाता है? क्रिसमस का इतिहास और उसका महत्व

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय