पेनी स्टॉक्स क्या होते हैं और पेनी स्टॉक में निवेश करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

पेनी स्टॉक्स में निवेश करने से पहले ध्यान रखने वाली बातें

आज के इस लेख में हम जानेंगे कि ‘पेनी स्टॉक्स – Penny Stocks’ क्या होते हैं और पेनी स्टॉक्स में निवेश करते समय निवेशकों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

तो आइए जानते हैं……..

पेनी स्टॉक – Penny Stock

ऐसे स्टॉक जिनकी कीमत बहुत कम होती है, उन्हें पेनी स्टॉक कहा जाता है। भारत में इसका कोई मानक नहीं है कि कितने रुपए से कम वाले स्टॉक को पेनी स्टॉक कहा जाएगा। हालांकि, अमेरिकी एक्सचेंज ने 5 डॉलर से कम कीमत वाले शेयरों को पेनी स्टॉक्स के रूप में परिभाषित किया है। आमतौर पर पेनी शेयरों की मार्केट कैपिटलाइजेशन और लिक्विडिटी बहुत कम होती है।

  • ज्यादातर नए निवेशक ही ऐसे शेयरों की तरफ आकर्षित होते हैं, क्योंकि वह दूसरों को देखकर जल्दी पैसा कमाना चाहते हैं।
  • लेकिन सच तो ये है कि पेनी स्टॉक वाली कंपनियां या तो बर्बाद हो चुकी होती हैं या फिर उनका बिजनेस ख़त्म हो चुका होता है।
  • लेकिन अब सवाल यह आता है कि फिर लोग क्यों अपना पैसा पेनी स्टॉक्स में निवेश करते हैं? क्या इसका कारण सिर्फ शेयर का कम कीमत में मिलना या फिर कुछ और है?
  • और वह लोग ऐसा क्या अलग करते हैं, जो पेनी स्टॉक्स खरीद कर बहुत ही कम समय में अमीर बन जाते हैं? क्या वह सिर्फ उनकी किस्मत होती है या फिर उन्हें कुछ ऐसी चीजें पता होती हैं, जो आपको नहीं पता हैं?

पेनी स्टॉक्स में निवेश करते समय किन बातों का रखें ध्यान – What are the things to keep in mind while investing in penny stocks ?

पेनी स्टॉक्स में निवेश करते समय लोग बहुत सारी गलतियां करते हैं, जो उन्हें कंगाल कर देती है। हालांकि, अगर आप समझदारी से निवेश करते हैं, तो शेयर बाजार से आपको करोड़पति होने से कोई रोक नहीं सकता और वहीं अगर आपने दूसरों से टिप्स लेकर या फिर खुद से बिना कोई रिसर्च किए हुए पेनी स्टॉक्स में निवेश करने की कोशिश की, तो आपको अधिकांशतः नुकसान ही होगा। फिर आप भी सब की तरह यहीं बोलेंगे की शेयर बाजार जुआ है. साथ ही दूसरों को भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट न करने की सलाह देंगे।

लेकिन ऐसा कुछ नहीं है, क्योंकि आप ऐसे हजारों लोगों को देख सकते हैं, जिन्होंने सिर्फ शेयर मार्केट में निवेश करके अपना-अपना इतना बड़ा साम्राज्य बना लिया है। यानी कि बहुत अमीर हो गए हैं, जैसे- राकेश झुनझुनवाला, राधाकृष्ण दमानी, रामदेव अग्रवाल ….. आदि।

यह सभी ऐसे उदाहरण हैं, जो यह बताते हैं कि शेयर बाजार आपको एक मौका देता है अमीर बनने का, क्योंकि आप यहां स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के बिजनेस के जरिए देश की इकोनॉमी में योगदान देते हैं, लेकिन क्या आपको लगता है कि ये पेनी स्टॉक्स खरीदते होंगे? क्या आपको लगता है कि एक सफल निवेशक केवल इसलिए शेयर खरीदता है, क्योंकि उसके दाम कम हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि एक सफल निवेशक कभी भी किसी पेनी स्टॉक्स को सिर्फ इसलिए नहीं खरीदता है कि उसका दाम कम है, बल्कि वह इसलिए खरीदता है, क्योंकि उसे उस कंपनी के भविष्य में बड़ा होने का पोटेंशियल दिखता है और यह पोटेंशियल देखने के लिए आपको किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले उसका फंडामेंटल एनालिसिस करना जरुरी होता है। कहने का आशय यह है कि जो दूर की सोच लेते हैं वह बहुत आगे निकल जाते हैं।

यह भी पढ़ें:

पेनी स्टॉक्स क्या होते हैं? पेनी स्टॉक में पैसा लगाना चाहिए या नहीं?

बजट से संबंधित प्रमुख शब्दावलियां, जो बजट को पढ़ना और समझना कर देंगी आसान

समझिए, टी+1 (T+1) ट्रेडिंग सेटलमेंट सिस्टम को सरल शब्दों में

पद्म पुरस्कार 2023 के अंतर्गत दिए गए पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण की जानकारी

ICC वार्षिक पुरस्कार 2022 सूची – ICC Annual Awards 2022 List

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय