07 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 07 February 2023

Current Affairs of 07 February 2023

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

तो आइए, इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 7 फरवरी 2023

Q.01 AI प्रौद्योगिकी की शक्ति के माध्यम से पृथ्वी की जलवायु पर नए निष्कर्ष प्राप्त करने के लिए आईबीएम ने किसके साथ साझेदारी की है?

A) नासा

B) इसरो

C) डीआरडीओ

D) एचएएल

उत्तर: A)

Q.02 संयुक्त राष्ट्र द्वारा महिला जननांग विकृति को मिटाने के उनके प्रयासों के लिए महिलाओं के लिए शून्य सहिष्णुता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Zero Tolerance for Female) विश्व स्तर पर कितने फरवरी को मनाया जाता है?

A) 6 फरवरी

B) 2 फरवरी

C) 7 फरवरी

D) 5 फरवरी

उत्तर: A)

Q.03 भारत ने किन दो देशों के साथ आपसी हितों के विभिन्‍न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए एक औपचारिक त्रिस्‍तरीय सहयोग प्रणाली स्‍थापित करने पर सहमति व्‍यक्‍त की है?

A) फ्रांस और जर्मनी

B) सऊदी अरब और मिस्र

C) यूएई और कतर

D) फ्रांस और यूएई

उत्तर: D)

Q.04 ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के तत्वाधान में आयोजित नेशनल बीच सॉकर चैम्पियनशिप का किताब किसने जीत लिया है?

A) पंजाब

B) हरियाणा

C) केरल

D) मध्य प्रदेश

उत्तर: C)

Q.05 झारखंड के देवघर में एक नैनो यूरिया संयंत्र और टाउनशिप की आधारशिला किसके द्वारा रखी गई?

A) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

B) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

C) गृह मंत्री अमित शाह

D) कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

उत्तर: C)

Q.06 भारतीय जिम्नास्ट दीपा कर्मकार (Dipa Karmakar Ban) के डोप टेस्ट में फेल होने के चलते ITA (इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने उन पर कितने महीने का प्रतिबंध लगा दिया है?

A) 10 महीने

B) 21 महीने

C) 15 महीने

D) 20 महीने

उत्तर: B)

Q.07 तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में कितनी तीव्रता के भीषण भूकंप से सैकड़ों लोगों की मौत हो गई?

A) 8 तीव्रता

B) 5.9 तीव्रता

C) 6.5 तीव्रता

D) 7.8 तीव्रता

उत्तर: D)

Q.08 किस कंपनी ने राउल रेबेलो को प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नामित किया है?

A) बजाज फाइनेंस

B) मुथूट फिनकॉर्प

C) एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक

D) महिंद्रा फाइनेंस

उत्तर: D)

Q.09 हाल ही में किसे प्रधान मंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है?

A) शमिका रवि

B) राजीव कुमार

C) संतोष सिन्हा

D) उपेंद्र यादव

उत्तर: A)

Q.10 देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किसके द्वारा विजिट इंडिया ईयर- 2023 पहल की शुरुआत की और नई दिल्ली में लोगो का अनावरण किया गया?

A) गृह मंत्री अमित शाह

B) पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी

C) खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

D) उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

उत्तर: B)

यह भी पढ़े:

06 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 06 February 2023

Spy Balloon: जासूसी गुब्बारा क्या होता है? जासूसी गुब्बारों की खासियत और उनका इतिहास

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय