आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।
तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।
इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।
तो आइए, इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।
हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 26 जनवरी 2023
Q.01 2022 के सबसे प्रतिष्ठित वैज्ञानिक के रूप में इंडियन अचीवर्स अवार्ड से दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा किसे सम्मानित किया गया?
A) आर विष्णु प्रसाद
B) लालजी सिंह
C) मेघनाद साहा
D) हरीशचंद्र
उत्तर: A)
Q.02 किस देश ने सोने के अवैध खनन और कुपोषण जनित परिस्थितियों में फैली बीमारियों से बच्चों की मौत की खबरों के बीच यानोमामी क्षेत्र में चिकित्सा-आपात स्थिति (मेडिकल इमरजेंसी) की घोषणा की है?
A) रूस
B) यूक्रेन
C) ब्राजील
D) मैक्सिको
उत्तर: C)
Q.03 नई दिल्ली में आयोजित DGP/IG सम्मेलन 2022 के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने किस राज्य के गंजम जिले के अस्का पुलिस थाने को नंबर एक पुलिस थाना के रूप में पुरस्कृत किया?
A) केरल
B) त्रिपुरा
C) मध्य प्रदेश
D) ओडिशा
उत्तर: D)
Q.04 कौन सा राज्य का केंद्रशासित प्रदेश अपना पहला सरस मेला 2023 आयोजित करेगा?
A) लद्दाख
B) पंजाब
C) जम्मू और कश्मीर
D) केरल
उत्तर: C)
Q.05 भारतीय वायु सेना पूर्वोत्तर भारत में कौन से अभ्यास का आयोजन करने वाली है?
A) प्रलय
B) पिच ब्लैक
C) पैंथर
D) अपराजित
उत्तर: A)
Q.06 इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरूष सिंगल्स का खिताब कौन जीता?
A) प्रमोद भगत
B) कुनलावुत वितिदसर्न
C) आनंद पवार
D) लिन डान
उत्तर: B)
Q.07 ‘प्रौद्योगिकी और चुनाव अखंडता का उपयोग’ विषय पर दूसरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी किस देश ने की?
A) म्यांमार
B) श्रीलंका
C) नेपाल
D) भारत
उत्तर: D)
Q.08 ChatGPT की बढ़ती लोकप्रियता के बीच किस कंपनी ने अपना AI चैटबॉट लॉन्च करने की घोषणा की है?
A) Bing
B) Yahoo
C) Google
D) Opera
उत्तर: C)
Q.09 बैंकों ने किस इंफ्राटेक का ₹9,234 करोड़ का कर्ज नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (एनएआरसीएल) को हस्तांतरित किया?
A) पीएनसी इंफ्राटेक
B) जेपी इंफ्राटेक
C) लैंको इंफ्राटेक
D) जयंत इंफ्राटेक
उत्तर: B)
Q.10 किसे सर्वसम्मति से गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) का अध्यक्ष फिर से चुन लिया गया है?
A) पुनीत रंजन
B) नीरज शाह
C) शामलभाई पटेल
D) संदीप कटारिया
उत्तर: C)
यह भी पढ़े:
25 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 25 January 2023
24 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 24 January 2023
23 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 23 January 2023
22 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 22 January 2023