पेनी स्टॉक्स क्या होते हैं और किन कारणों की वजह से निवेशक पेनी स्टॉक्स खरीदते हैं? जानिए यहां….

आज के इस लेख में हम जानेंगे कि पेनी स्टॉक क्या होते हैं और निवेशक या लोग किन कारणों की वजह से पेनी स्टॉक्स – Penny Stocks में रुचि दिखाते हैं और इसे खरीदते हैं?

तो आइए जानते हैं……

पेनी स्टॉक – Penny Stock

ऐसे स्टॉक जिनकी कीमत बहुत कम होती है, उन्हें पेनी स्टॉक कहा जाता है। भारत में इसका कोई मानक नहीं है कि कितने रुपए से कम वाले स्टॉक को पेनी स्टॉक कहा जाएगा। हालांकि, अमेरिकी एक्सचेंज ने 5 डॉलर से कम कीमत वाले शेयरों को पेनी स्टॉक्स के रूप में परिभाषित किया है। आमतौर पर पेनी शेयरों की मार्केट कैपिटलाइजेशन और लिक्विडिटी बहुत कम होती है।

  • ज्यादातर नए निवेशक ही ऐसे शेयरों की तरफ आकर्षित होते हैं, क्योंकि वह दूसरों को देखकर जल्दी पैसा कमाना चाहते हैं।
  • लेकिन सच तो ये है कि पेनी स्टॉक वाली कंपनियां या तो बर्बाद हो चुकी होती हैं या फिर उनका बिजनेस ख़त्म हो चुका होता है।
  • लेकिन अब सवाल यह आता है कि फिर लोग क्यों अपना पैसा पेनी स्टॉक्स में निवेश करते हैं? क्या इसका कारण सिर्फ शेयर का कम कीमत में मिलना या फिर कुछ और है?
  • और वह लोग ऐसा क्या अलग करते हैं, जो पेनी स्टॉक्स खरीद कर बहुत ही कम समय में अमीर बन जाते हैं? क्या वह सिर्फ उनकी किस्मत होती है या फिर उन्हें कुछ ऐसी चीजें पता होती हैं, जो आपको नहीं पता हैं।

निवेशक पेनी स्टॉक्स क्यों खरीदते हैं – Why do investors buy penny stocks?

पेनी स्टॉक्स में निवेश करने के बहुत से कारण हैं, जो हर एक निवेशक को लुभाते हैं। तो आइए उन कारणों के बारे में जानते हैं, जो निवेशकों को लुभाते हैं।

कम कीमत में ज्यादा शेयर मिलने के कारण – Due to getting more shares at a lower price

अधिकतर छोटे निवेशक पेनी स्टॉक्स की कीमत की तरफ ही आकर्षित होते हैं। क्या आपको पता है कि पेनी स्टॉक्स को आप सिर्फ 1 रूपए में भी खरीद सकते हैं, तो अगर आपके पास 100 रुपए भी हैं, तो आपको उस कंपनी के 100 शेयर मिल जाएंगे। वहीं अगर आप एक मजबूत कंपनी जैसे TATA का शेयर खरीदेंगे, तो आपको 4000 से भी ज्यादा में केवल एक शेयर मिलेगा। इतनी कम कीमत में ज्यादा शेयर खरीद कर लोग खुद को ज्यादा समझदार निवेशक समझते हैं, जबकि होता इसका उल्टा है।

ज्यादा रिटर्न के चक्कर में – in pursuit of higher returns

लोगों को लगता है कि अगर कोई शेयर सिर्फ 3 रूपए जैसे कम कीमत पर मिल रहा है, तो उसका प्राइस 5 रूपए होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा, बजाय एक 4000 रूपए के शेयर के 6000 होने में। देखा जाए, तो लोग इन पेनी स्टॉक्स और लार्ज कंपनियों के शेयर की तुलना करते हैं, लेकिन अगर आप इतिहास उठाकर देखें, तो पेनी स्टॉक्स की सभी कंपनियों के रिटर्न को भी मिला दें, तो फिर भी वो Nifty 50 इंडेक्स की आधी कंपनियों के रिटर्न्स को भी मात नहीं दे पाएंगी।

ग्रोथ के कारण – due to growth

कम कीमत वाले शेयरों में चांसेस के चांसेस ज्यादा होते हैं, क्योंकि वह कंपनियां बिल्कुल छोटी होती हैं या उनका बिजनेस छोटे स्केल पर हो रहा होता है, जिसको भविष्य में बड़े स्तर पर किया जा सकता है, इसीलिए लोग अगला टाइटन या फिर अगला एचडीएफसी बैंक का शेयर खरीदने के चक्कर में पड़े रहते हैं और इसीलिए वो अच्छे पेनी स्टॉक्स की तलाश करते हैं या फिर किसी बड़ी कंपनी के शेयर की।

क्योंकि अगर आपने एचडीएफसी बैंक या फिर किसी बड़ी कंपनी के शेयर में उस समय निवेश किया होता, जब वह कंपनी एक पेनी स्टॉक्स थी या फिर कंपनी का साइज या मार्केट कैपिटलाइजेशन बहुत कम था, तो जब कभी भी उस कंपनी की ग्रोथ होती या साइज बढ़ता, तो आपका पैसा मल्टीप्लाई होकर आपको मल्टीबैगर रिटर्न देता।

एचडीएफसी के साथ ऐसा हो चुका है। एक समय वह पेनी स्टॉक्स की श्रेणी में आती थी। आज तो उसके ब्रांड वैल्यू के बारे में सभी जानते हैं। तो सोचिए जरा, जो निवेशक ग्रोथ की आशा किए हुए उस समय निवेश किए होंगे, आज उन्हें कितना ज्यादा रिटर्न मिल चुका होगा।

क्या 1 रूपए के शेयर खरीदे जा सकते हैं – Can shares be bought for Rs. 1??

1 रूपए से कम कीमत में आपको शेयर बाजार में काफी सारे पेनी स्टॉक्स देखने को मिल जाते हैं, लेकिन उनमें रिस्क भी बहुत ज्यादा होता है। इनमें ज्यादातर छोटी कंपनियां ही होती हैं, जिनका व्यापार वर्तमान में बहुत छोटा होता है।

क्या कम कीमत वाले शेयर अमीर बना सकते हैं – Can low priced stocks make you rich?

वैसे तो आपको शेयर मार्केट में बहुत सार सस्ते पेनी स्टॉक्स मिल जाएंगे, जिनकी कीमत कुछ ही दिनों में 1 रूपए से बढ़कर 2 रूपए, 5 रूपए या 10 रूपए हो जाती है, लेकिन याद रखिए, इस प्रकार के शेयर जितनी तेजी से ऊपर बढ़ते हैं, उतनी ही तेजी से नीचे भी गिर जाते हैं। इसलिए कम कीमत वाली कंपनियों के शेयर आपको अमीर भी बना सकते हैं और कंगाल भी कर सकते हैं।

यहां पर कुछ पेनी स्टॉक्स देख सकते हैं, जिन्होंने लोगों को मालामाल कर दिया।

निवेशक पेनी स्टॉक्स क्यों खरीदते हैं
निवेशक पेनी स्टॉक्स क्यों खरीदते हैं ?

यह भी पढ़े:

सामान्य ज्ञान क्या वाकई सामान्य होता है? यदि आपको लगता है हां, तो इन 20 सवालों के जवाब देकर अपने सामान्य ज्ञान का परीक्षण कर लीजिए

कीड़ा जड़ी की कीमत है सोने से भी ज्यादा | जानें, कीड़ा जड़ी से होने वाले फायदे, इसकी कीमत और इसके लिए होने वाली मारामारी के बारे में

कैसे तय होती है पेट्रोल और डीजल की कीमतें ? साथ ही जानिए, किस सेक्टर में पेट्रोल और डीजल की कितनी खपत होती है ?

सम्बंधित लेख

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय