08 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 08 February 2023

Current Affairs of 08 February 2023

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

तो आइए, इसी बात पे शुरू करते हैं आज का करेंट अफेयर्स।

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 8 फरवरी 2023

Q.01 मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) की वेबसाइट पर जारी सूची में 78 फीसदी ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग के साथ किसने शीर्ष स्थान हासिल किया?

A) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक

B) भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

C) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन

D) मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर

उत्तर: B)

Q.02 पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किस प्रसिद्ध पार्श्व गायिका का 4 फरवरी को निधन हो गया?

A) वाणी जयराम

B) गिरिजा देवी

C) लता मंगेशकर

D) आशा भोसले

उत्तर: A)

Q.03 केंद्र सरकार ने कर्ज़ में डूबी किस कंपनी को ब्याज के बदले इक्विटी देने का ऑफर दिया है?

A) रिलायंस जिओ

B) भारती एयरटेल

C) वोडाफोन आइडिया

D) अदानी ग्रुप

उत्तर: C

Q.04 लद्दाख में आयोजित केंद्रीय आइस हॉकी चैंपियनशिप का खिताब लगातार किस टीम ने तीसरी बार जीता है?

A) लद्दाख स्काउट्स

B) जम्मू और कश्मीर

C) हिमाचल प्रदेश

D) आइटीबीपी

उत्तर: D)

Q.05 मातृभूमि इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ लेटर्स (एमबीआईएफएल 2023) के चौथे संस्करण में ‘मातृभूमि बुक ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार किसने जीता?

A) अब्दुलरजाक गुरुनाह

B) डॉक्टर संतोष सिंह

C) डॉक्टर पैगी मोहन

D) विमला देवी

उत्तर: C)

Q.06 व्हाट्सएप फूड डिलीवरी की सुविधा किसके द्वारा शुरू की गई है?

A) इंडियन एयरलाइंस

B) भारतीय रेलवे

C) इंडिगो

D) एयर इंडिया

उत्तर: B)

Q.07 बैंकिंग उद्योग के लिए कुशल वर्चुअल रिलेशनशिप मैनेजमेंट पेशेवरों के प्रशिक्षण के लिए किस बैंक ने NIIT लिमिटेड के साथ साझेदारी की है?

A) एचडीएफसी बैंक

B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

C) आईसीआईसीआई बैंक

D) बैंक ऑफ बड़ौदा

उत्तर: A)

Q.08 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के लिए संवर्धित, आभासी और मिश्रित वास्तविकता का उपयोग करके भारतीय अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम के लिए कौन सा आईआईटी संस्थान प्रशिक्षण मॉड्यूल विकसित करेगा?

A) आईआईटी रुड़की

B) आईआईटी दिल्ली

C) आईआईटी कानपुर

D) आईआईटी मद्रास

उत्तर: D)

Q.09 याया त्सो झील को चुमाथांग गाँव की पंचायत जैवविविधता प्रबंधन समिति ने सिक्योर हिमालय परियोजना (The SECURE Himalaya Project) के साथ मिलकर जैवविविधता अधिनियम के तहत किस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश का पहला जैवविविधता विरासत स्थल घोषित किया?

A) जम्मू और कश्मीर

B) लद्दाख

C) पुदुचेरी

D) हिमाचल प्रदेश

उत्तर: B)

Q.10 हाल ही में पीएम मोदी ने एशिया की, जो सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री को देश को समर्पित किया है, वह भारत के किस राज्य में स्थित है?

A) तमिलनाडु

B) आंध्र प्रदेश

C) कर्नाटक

D) केरल

उत्तर: C)

यह भी पढ़े:

07 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स – Important Current Affairs of 07 February 2023

भारतीय बजट का इतिहास: भारत का बजट सबसे पहले कब और किसके द्वारा पेश किया गया?

Spy Balloon: जासूसी गुब्बारा क्या होता है? जासूसी गुब्बारों की खासियत और उनका इतिहास

सम्बंधित लेख

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय