हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 07 मार्च 2023
Q.01 टी20 क्रिकेट के इतिहास में 12,000 रन बनाने वाले तीसरे क्रिकेटर कौन बने हैं?
A) विराट कोहली
B) कायरन पोलार्ड
C) ग्लेन मैक्सवेल
D) फाफ डू प्लेसिस
उत्तर: B
Q.02 स्कूली बच्चों और शिक्षकों के बीच मूल्य-आधारित खेल शिक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से NCERT ने किस संस्था के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है?
A) वर्ल्ड बैंक
B) आईसीसी
C) नाडा
D) फीफा
उत्तर: C
Q.03 भारत के किस राज्य के राजमार्ग पर ‘दुनिया का पहला’ बांस क्रैश बैरियर स्थापित किया गया है?
A) मध्य प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) कर्नाटक
D) केरल
उत्तर: B
Q.04 विश्व पुस्तक मेला 2023 में ‘भारत की वैक्सीन ग्रोथ स्टोरी’ का अनावरण किसके द्वारा किया गया?
A) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया
B) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
C) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
D) वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल
उत्तर: A
Q.05 प्रामेरिका लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ के रूप में किसे नामित किया गया है?
A) मनीष कश्यप
B) सतीश सिंह
C) पंकज गुप्ता
D) ऋतुराज सिंह
उत्तर: C
Q.06 किस देश के नेशनल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने पृथ्वी के कोर में पांचवीं परत के अस्तित्व की पुष्टि की है?
A) संयुक्त राज्य अमेरिका
B) जापान
C) ब्राजील
D) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर: D
Q.07 स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान 2023 पुरस्कार किसके द्वारा प्रदान किए गए?
A) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
B) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
C) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
D) गृह मंत्री अमित शाह
उत्तर: B
Q.08 सऊदी अरब की राजधानी रियाद में किंग फहद इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित संतोष ट्रॉफी 2023 का खिताब किस भारतीय राज्य ने जीता है?
A) मेघालय
B) मिजोरम
C) मणिपुर
D) कर्नाटक
उत्तर: D
Q.09 साहित्य में आजीवन उपलब्धि और अंतर्राष्ट्रीय साहित्य में उपलब्धि के लिए PEN/ नाबोकोव लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2023 कौन जीता है?
A) चेतन भगत
B) अभिमन्यु सिंह
C) विनोद कुमार शुक्ला
D) नयन कटारिया
उत्तर: C
Q.10 विश्व भर में शांति और सुरक्षा बढ़ाने, सशस्त्र संघर्षों को रोकने और समाप्त करने और हथियारों के कारण मानव पीड़ा को रोकने के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से निरस्त्रीकरण और अप्रसार जागरूकता के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस हर साल कितने मार्च को मनाया जाता है?
A) 5 मार्च
B) 6 मार्च
C) 7 मार्च
D) 2 मार्च
उत्तर: A
यह भी पढ़े:
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 6 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है?
हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs
आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।
तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।
इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।