विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 6 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

6 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 06 मार्च 2023

Q.01 RBI ने हाल ही में किस को-ऑपरेटिव बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया है?

A) मुसिरी अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक

B) पंजाब और महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक

C) सास्वत को-ऑपरेटिव बैंक

D) जनता को-ऑपरेटिव बैंक

उत्तर: A

Q.02 कैच द रेन अभियान 2023 नई दिल्ली में किसके द्वारा पेश किया गया?

A) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

B) गृह मंत्री अमित शाह

C) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

D) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

उत्तर: C

Q.03 ईरानी कप के एक ही मैच में शतक और दोहरा शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज कौन बने हैं?

A) ईशान किशन

B) संजू सैमसन

C) मयंक अग्रवाल

D) यशस्वी जायसवाल

उत्तर: D

Q.04 हाल ही में मध्य प्रदेश के 53वें जिले के रूप में किसे नामित किया गया है?

A) देवतालाब

B) मऊगंज

C) हनुमना

D) नईगढ़ी

उत्तर: B

Q.05 आईफोन असेंबल करने वाली प्रसिद्ध ताइवान कंपनी फॉक्सकॉन भारत के किस शहर में करीब एक अरब डॉलर का निवेश करेगी?

A) जयपुर

B) मुंबई

C) बेंगलुरु

D) हैदराबाद

उत्तर: C

Q.06 नोबेल पुरस्कार विजेता एलेस बियालियात्स्की को किस देश में 10 साल की जेल की सजा सुनाई गई है?

A) इटली

B) बेलारूस

C) यूक्रेन

D) रूस

उत्तर: B

Q.07 नेपाल और भूटान सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?

A) राजीव कुमार

B) मनोज सोनी

C) शक्तिकांत दास

D) वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रश्मी शुक्ला

उत्तर: D

Q.08 सुप्रीम कोर्ट ने किसकी अध्यक्षता में अदानी समूह के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं?

A) एएम सप्रे

B) दीपक मिश्रा

C) जगदीश सिंह खेहर

D) रंजन गोगोई

उत्तर: A

Q.09 लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के साथ-साथ सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में पारंपरिक चिकित्सा पर वैश्विक सम्मेलन और एक्सपो का उद्घाटन किस केंद्रीय मंत्री के द्वारा किया गया?

A) अमित शाह

B) निर्मला सीतारमण

C) सर्बानंद सोनोवाल

D) राजनाथ सिंह

उत्तर: C

Q.10 किस बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शशिधर जगदीशन को बिजनेस स्टैंडर्ड बैंकर ऑफ द ईयर 2022 चुना गया है?

A) एक्सिस बैंक

B) एचडीएफसी

C) आईसीआईसीआई

D) बैंक ऑफ बड़ौदा

उत्तर: B

यह भी पढ़े:

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 5 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है?

ई-वेस्ट यानी कि ई-कचरा क्या है? | ई-वेस्ट प्रबंधन नियम 2022

सामान्य ज्ञान के बीच महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर

हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs

आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।

तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।

इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय