हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 05 मार्च 2023
Q.01 हाल ही में बंगाल के किस पूर्व राजनयिक और पद्म भूषण पुरस्कार विजेता का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया?
A) चंद्रशेखर दासगुप्ता
B) जाकिर हुसैन
C) विनोद रॉय
D) मानिक चंद
उत्तर: A
Q.02 लक्जरी घरों की कीमतों में उतार-चढ़ाव की वैश्विक सूची में मुंबई 92 वें स्थान से किस स्थान पर पहुंच गया है?
A) 81वें
B) 41वें
C) 37वें
D) 50वें
उत्तर: C
Q.03 सुरक्षित कामकाजी माहौल को बढ़ावा देने और सभी पहलुओं में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हर साल कितने मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है?
A) 5 मार्च
B) 2 मार्च
C) 3 मार्च
D) 4 मार्च
उत्तर: D
Q.04 दोनों देशों के बीच छात्रों और पेशेवरों की गतिशीलता को आसान बनाने के उद्देश्य से भारत ने किस देश के साथ योग्यता की पारस्परिक मान्यता के लिए एक फ्रेमवर्क मैकेनिज्म पर हस्ताक्षर किया है?
A) जापान
B) ऑस्ट्रेलिया
C) संयुक्त राज्य अमेरिका
D) ब्रिटेन
उत्तर: B
Q.05 भारतीय वायु सेना (IAF) ने किस देश की एयर सेल्फ-डिफेंस फोर्स (JASDF) के साथ अभ्यास शिन्यू मैत्री में भाग लिया?
A) जापान
B) सऊदी अरब
C) नेपाल
D) पाकिस्तान
उत्तर: A
Q.06 मध्य प्रदेश के भोपाल में 7वें अंतर्राष्ट्रीय धर्म धम्म सम्मेलन 2023 का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
A) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
B) गृह मंत्री अमित शाह
C) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
D) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
उत्तर: C
Q.07 देश के सुरक्षा बलों के प्रति आभार व्यक्त करने के उद्देश्य से भारत में हर साल कितने मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है?
A) 5 मार्च
B) 4 मार्च
C) 3 मार्च
D) 2 मार्च
उत्तर: B
Q.08 किस देश के केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय को कोविड-19 के बेहतरीन प्रबंधन में पोर्टर पुरस्कार 2023 मिला है?
A) जापान
B) न्यूजीलैंड
C) ऑस्ट्रेलिया
D) भारत
उत्तर: D
Q.09 हाल ही में भारत के किस पूर्व मुख्य न्यायाधीश की मृत्यु हो गई है?
A) बीपी सिन्हा
B) पी एन भगवती
C) एएम अहमदी
D) रंगनाथ मिश्रा
उत्तर: C
Q.10 हाल ही में भारत के किस राज्य के 3 जिलों में अलग-अलग स्थानों पर सोने के भंडार मिले हैं?
A) ओडिशा
B) राजस्थान
C) आंध्र प्रदेश
D) तेलंगाना
उत्तर: A
यह भी पढ़े:
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 4 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
ई-वेस्ट क्या है? ई- वेस्ट प्रबंधन नियम 2022
हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs
आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।
तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।
इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।