हिंदी में आज का करेंट अफेयर्स – Today’s Current Affairs In Hindi – 04 मार्च 2023
Q.01 हाल ही में एक्सिस बैंक ने किस बैंक के भारतीय उपभोक्ता व्यवसाय का अधिग्रहण किया है?
A) सिटी बैंक
B) बैंक ऑफ बड़ौदा
C) बंधन बैंक
D) एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक
उत्तर: A
Q.02 केंद्र सरकार ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से कितने HTT-40 बेसिक ट्रेनर विमान खरीदने की मंजूरी दी है?
A) 50
B) 70
C) 80
D) 90
उत्तर: B
Q.03 भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI – Indian Agricultural Research Institute) द्वारा पूसा कृषि विज्ञान मेला कहां आयोजित किया गया?
A) पंजाब
B) हरियाणा
C) हिमाचल प्रदेश
D) नई दिल्ली
उत्तर: D
Q.04 केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन, जलमार्ग और आयुष मंत्री ने सियांग उनिंग महोत्सव में भाग लिया, यह महोत्सव किस राज्य का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है?
A) बिहार
B) छत्तीसगढ़
C) अरुणाचल प्रदेश
D) मिजोरम
उत्तर: C
Q.05 हाल ही में पेप्सी ने किसे ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
A) अजय देवगन
B) रणवीर सिंह
C) विराट कोहली
D) अक्षय कुमार
उत्तर: B
Q.06 IRCTC ने किस निजी बैंक के साथ भारत का सबसे पुरस्कृत ब्रांडेड यात्रा क्रेडिट कार्ड लांच किया है?
A) ICICI बैंक
B) Federal बैंक
C) HDFC बैंक
D) Axis बैंक
उत्तर: C
Q.07 हालिया रिपोर्ट के अनुसार निम्न में से कौन सी भारतीय दूरसंचार कंपनी दुनिया की दूसरी सबसे मजबूत दूरसंचार कंपनी बनी है?
A) भारती एयरटेल
B) vodafone-idea
C) BSNL
D) रिलायंस जिओ
उत्तर: D
Q.08 फरवरी 2023 में सकल माल और सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह सालाना आधार पर लगभग कितने प्रतिशत बढ़ा है?
A) 12%
B) 10%
C) 15%
D) 20%
उत्तर: A
Q.09 भारत के किस राज्य में आस्ट्रेलिया के दो विश्वविद्यालय वोलोंगोंग और डीकिन स्थापित किए जाएंगे?
A) राजस्थान
B) मध्य प्रदेश
C) गुजरात
D) बिहार
उत्तर: C
Q.10 एशियाई शतरंज महासंघ द्वारा प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है?
A) डी गुकेश
B) मनप्रीत सिंह
C) सुकेश राजन
D) आर्यन दास
उत्तर: D
यह भी पढ़े:
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 3 मार्च 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
पृथ्वी-2 बैलेस्टिक मिसाइल | पृथ्वी मिसाइलों की खासियत
भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है?
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर
भारत का कौन सा राज्य सबसे अधिक राज्यों के साथ सीमा साझा करता है?
खुद को होशियार समझते हो, तो दो जनरल नॉलेज के इन 20 महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर
हिंदी में करेंट अफेयर्स – Current Affairs In Hindi – Daily Current Affairs
आज के दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। जब महत्वपूर्ण हो ही गया है, तो सभी प्रतिभागियों के लिए आवश्यक है कि वो Current Affairs में अपडेट रहें। आज कल देखा जा रहा है कि बढ़ते Competition की वजह से करेंट अफेयर्स Deeply पूछा जा रहा है। इस वजह से संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है कि करेंट अफेयर्स की तैयारी किस प्रकार से पुख्ता रखी जाय।
तो हमारे हिसाब से Current Affairs की तैयारी बेहतरीन रखने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है नियमित (Regular) Current Affairs के 10 प्रश्न पढ़ना व पिछले एक दिन का Revise करना। इससे क्या होगा कि समय भी बचेगा और Current Affairs भी आसानी से तैयार हो जाएगा। आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते है कि प्रतिदिन करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पढ़ने और पिछले एक दिन का दोहराने में मुश्किल से 20 मिनट लगेगा।
इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये बताना चाहता हूँ कि इसी साइट पर करेंट अफेयर्स क्विज का भी सेशन है। आप उसमें जब चाहे भाग लेकर अपने करेंट अफेयर्स की तैयारी का परीक्षण कर सकते है कि आपका करेंट अफेयर्स कितना मजबूत है।