आज के इस लेख में सामान्य ज्ञान, जिसे अंग्रेजी में General Knowledge बोला जाता है, उससे संबंधित 20 सवाल पूछे जाएंगे और आपको उन सवालों के जवाब देने हैं। कुलमिलाकर यह आपकी सामान्य जानकारियों का एक परीक्षण है।
तो आइए शुरू करते हैं…….
General Knowledge Quiz – सामान्य ज्ञान क्विज
हम सभी बचपन से General Knowledge – General Knowledge …….शब्द सुनते हुए बड़े हुए हैं। भले ही हम में से अधिकांशतः लोग हिंदी मीडियम स्कूलों में पढ़े होंगे, लेकिन शब्द General Knowledge ही जानते रहें होंगे। वो तो बड़े होने पर पता चला कि General Knowledge को हिंदी में सामान्य ज्ञान कहते हैं।
खासतौर पर बड़े होने पर जब हम प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) की तैयारी करने लगे, तब हमें वास्तव में समझ में आया कि General Knowledge का क्या महत्व होता है, जिसके पास General Knowledge की जितनी ज्यादा जानकारी है, वह उतना ही होशियार और अन्य की अपेक्षा अग्रणी माना गया।
आज का जो दौर चल रहा है, उसमें चाहे आप किसी भी सरकारी नौकरी या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो या फिर किसी भी छोटी या बड़ी प्राइवेट कंपनी में इंटरव्यू देना हो, हर जगह आपका General Knowledge महत्व रखता है। हर जगह आपसे General Knowledge से संबंधित सवाल पूछें ही जाएंगे। अगर आपको लगता है कि General Knowledge से संबंधित आपकी तैयारी अच्छी है, तो इन 20 सवालों के जवाब देकर आप अपने सामान्य ज्ञान का परीक्षण कर सकते हैं।
यहां पर जो सवाल आप से पूछे जा रहे हैं, उनके जवाब नीचे दिए हुए हैं, वहां से जवाब चेक कर सकते हैं।
सामान्य ज्ञान के 20 सवाल – 20 Questions of General Knowledge
Q.1 मध्यप्रदेश की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ कहां स्थित है?
Q.2 जौनपुर किस नदी के तट पर स्थित है?
Q.3 भोपाल रियासत को भारत संघ में कब शामिल किया गया?
Q.4 गंगा नदी के किनारे स्थित सबसे बड़ा शहर कौन सा है?
Q.5 भागीरथी और अलकनंदा गंगा में कहा पर मिलती हैं?
Q.6 वह कौन सी नदी है, जिसका उद्गम भारतीय क्षेत्र में नहीं है?
Q.7 मध्यप्रदेश मत्स्य पालन अधिनियम कब लागू किया गया था?
Q.8 गुजरात राज्य के दूध के ब्रांड का नाम क्या है?
Q.9 मध्यप्रदेश का कौन सा शहर वाणिज्यिक राजधानी के रूप में जाना जाता है?
Q.10 मध्यप्रदेश में नर्मदा हर्बल पार्क कहा स्थित है?
Q.11 जोगिया चार मूर्ति चट्टान कहां पर स्थित है?
Q.12 कावेरी नदी के तट पर कौन सा शहर स्थित है?
Q.13 विजयवाड़ा शहर किस नदी के किनारे स्थित है?
Q.14 मध्यप्रदेश की राज्य मछली का नाम क्या है?
Q.15 खरगोन जिले की प्रसिद्ध साड़ी का नाम क्या है?
Q.16 लोक सेवा वितरण गारंटी पर कानून बनाने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है?
Q.17 भारत में सबसे ऊंची ज्वरीय ज्वारभित वाली नदी कौन सी है?
Q.18 रानी लक्ष्मीबाई बांध किस नदी पर स्थित है?
Q.19 अमरकंटक का पौराणिक नाम क्या है?
Q.20 मध्यप्रदेश के किस शहर को शिमला के नाम से जाना जाता है?
सभी प्रश्नों के उत्तर – Answer all Questions
Q.1 महादेव पहाड़ियों में Q.2 गोमती Q.3 1949 Q.4 कानपुर Q.5 देवप्रयाग Q.6 ब्रह्मापुत्र Q.7 1948 Q.8 अमूल Q.9 इंदौर Q.10 होशंगाबाद Q.11 जबलपुर Q.12 तिरुचिरापल्ली Q.13 कृष्णा Q.14 महाशीर Q.15 माहेश्वरी Q.16 मध्यप्रदेश Q.17 हुगली Q.18 बेतवा Q.19 ऋक्षपर्वत Q.20 शिवपुरी
यह भी पढ़ें:
क्या है सर क्रीक? भारत और पाकिस्तान के बीच सर क्रीक विवाद और उसका महत्व
खाड़ी किसे कहते हैं ? खाड़ी के लिए प्रयोग किए जाने वाले Bay, Gulf, Estuary और Bight के बारे में जानिए
सामान्य ज्ञान – General Knowledge के इन 20 सवालों के जवाब देकर परीक्षण कीजिए अपनी तैयारी का